Friday, September, 26,2025

हर घर में राहत, हर कारोबार में नई ताकतः मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार समाज के हर वर्ग के लिए सीधे लाभकारी साबित होंगे और लोगों की बचत बढ़ाएंगे। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलने की जरूरत पर भी जोर दिया। देशवासियों के नाम 'एक्स' पर पोस्ट किए गए एक खुले पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा कि 22 सितम्बर से नए जीएसटी सुधार लागू होने के साथ पूरे देश में 'जीएसटी चचत उत्सव' की शुरुआत हो गई है। इन सुधारों से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु और कुटीर उद्योग सभी को सीधा लाभ होगा।

दो स्लैब में सरल कर व्यवस्था

मोदी ने कहा कि नई संरचना में मुख्य रूप से 5 और 18 प्रतिशत की दो दरें रखी गई है। खाद्य पदार्थ, दवाइया, साबुन, टूथपेस्ट, बीमा और रोजमर्रा की जरूरत की कई वस्तुएं अब या तो कर-मुक्त होगी या न्यूनतम 5 प्रतिशत स्लैब में आएंगी। पहले 12 प्रतिशत कर के दायरे में आने वाली अधिकांश वस्तुएं अब 5 प्रतिशत पर आ गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न दुकानदार और व्यापारी "तब और अब" के बोर्ड लगाकर जनता को कर दरों में कमी की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए है और एक नया मध्यम वर्ग तैयार हुआ है।

बढ़ेगी बचत, घटेगा खर्च

उन्होंने कहा, "बारह लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है। अगर हम आयकर में कटौती और अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को जोड़ दें तो लोगों को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।' मोदी ने कहा कि इन सुधारों से मकान बनाना, गाड़ी खरीदना, उपकरण खरीदना या परिवार के साथ छुट्टियां मनाना और आसान होगा। उन्होंने 2017 में शुरू हुई जीएसटी व्यवस्था को 'एक राष्ट्र, एक कर' की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि इसने देश को आर्थिक रूप से एकजुट किया है।

मोदी ने अरुणाचल के उद्यमियों संग जीएसटी सुधारों पर की चर्चा

इटानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इटानगर में स्थानीय उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात कर जीएसटी सुधारों पर बातचीत की। उन्होंने इंदिरा गांधी पार्क में प्रदर्शनी देखी और व्यापारियों से पूछा कि हालिया बदलावों से उन्हें क्या लाभ हुआ है। मोदी ने स्थानीय उत्पादों की जानकारी लेते हुए 'वोकल फॉर लोकल' अभियान पर जोर दिया। व्यापारियों ने कहा कि पहले उन्हें अलग-अलग करों से जूझना पड़ता था, लेकिन जीएसटी से 'एक राष्ट्र, एक कर' का लाभ मिला है। इससे उत्पादन लागत कम होगी और किफायती उत्पाद तैयार होगे। होटल उद्योग प्रतिनिधियों ने बताया कि जीएसटी कटौती से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery