Wednesday, November, 26,2025

बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, अब तक 13 लोगों की मौत

अहमदाबाद/नई दिल्ली: दिल्ली विस्फोट मामले में सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। आतंकियों के मॉड्यूल का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर, गुजरात सहित कई स्थानों पर छापेमारी की गई। सोमवार को हुए विस्फोट में घायल एक व्यक्ति की यहां एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे इस विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। मृतक की पहचान बिलाल के रूप में की गई है।

इधर, विस्फोट के तीसरे दिन भी घटनास्थल से लोगों के शरीर के अंग मिलने का सिलसिला जारी है। 350-400 मीटर की दूरी पर दिगंबर जैन लाल मंदिर के पीछे लाजपत राय मार्केट के एक गेट के ऊपर लगे शेड पर हाथ का हिस्सा मिला है।

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यात्रियों को रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट तक समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है। दिल्ली में बढ़ते सुरक्षा इंतजामों के बीच दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से काफी पहले पहुंचे, ताकि अनिवार्य सुरक्षा जांच में देरी न हो।

कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि लाल किले के नजदीक हुई विस्फोट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए तथा सरकार को अपने उस 'न्यू नॉर्मल' सिद्धांत को लेकर भी रुख स्पष्ट करना चाहिए कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को और पहले शुरू किया जाए, ताकि इस विषय पर पूरी चर्चा हो सके।

घाटी में 13 जगहों पर सीआईके के छापे

दिल्ली धमाके के तार कश्मीर से जुड़ने के इनपुट मिलने के बाद काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईक) ने गुरुवार सुबह घाटी में 13 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली विस्फोट के बाद कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी संगठन के खिलाफ एक साथ छापेमारी की जा रही है। वहीं, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अल-कायदा द्वारा गुजरात में कथित रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में पांच राज्यों में करीब 10 स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में विभिन्न संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery