Tuesday, November, 25,2025

जनवरी से रची जा रही थी साजिश

नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए धमाके की जांच में आतंकियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के अनुसार, यह मॉड्यूल फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से संचालित हो रहा था और इसमें शिक्षित पेशेवरों को शामिल किया गया था। धमाके की साजिश इस साल जनवरी से रची जा रही थी। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह पिछले दो वर्षों से विस्फोटक सामग्री जमा कर रही थी। यह नेटवर्क आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा था। एजेंसियों को संदेह है कि यह एक 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' था, जिसमें डॉक्टरों और प्रोफेसरों जैसे शिक्षित लोग शामिल थे, ताकि किसी को उन पर शक न हो। जांच से पता चला है कि इस मॉड्यूल का लक्ष्य केवल दिल्ली नहीं था। आरोपियों ने देशभर में 200 से अधिक आईईडी धमाके कर 26/11 जैसे हमले की योजना बनाई थी। उनके निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल और भीड़‌भाड़ वाले इलाके गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेलवे स्टेशन और बड़े मॉल शामिल थे।

हरियाणा से दूसरी कार बरामद

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आतंकियों के पास दो गाड़ियां थीं। दूसरी कार लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट (DL10-CK-0458) बुधवार शाम हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद की गई। यह वाहन डॉ. उमर नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

डॉ. मुजम्मिल ने लाल किले की रेकी की थी

डॉ. मुजम्मिल के मोबाइल डेटा से खुलासा हुआ कि उसने जनवरी में कई बार लाल किला क्षेत्र की रेकी की थी। 26 जनवरी को स्मारक को निशाना बनाने की साजिश थी, जो सुरक्षा के चलते विफल हो गई। डॉ. उमर नबी और मुजम्मिल तुर्किये भी गए थे। उनके पासपोर्ट से इमिग्रेशन टिकट मिले हैं और एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि क्या वे वहां किसी विदेशी आकाओं से मिले थे। विस्फोट से पहले उमर रामलीला मैदान के पास एक मस्जिद में तीन घंटे तक रुका था। पुलिस यह जांच कर रही है कि उस दौरान वह किन लोगों के संपर्क में था और क्या उसने अपने विदेशी आकाओं से संपर्क साधा था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery