Thursday, January, 29,2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को करेंगे CSPOC का उद्घाटन

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (सीएसपीओसी) 2026 का आयोजन 14 से 16 जनवरी तक दिल्ली में होगा। इसमें राष्ट्रमंडल देशों की संसद के अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी और प्रतिनिधि साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, नवाचार और संसदीय प्रक्रियाओं को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि भारत की मेजबानी में आयोजित हो रहे 28वें सम्मेलन के पहले दिन 14 जनवरी को सीएसपीओसी की कार्यकारी परिषद की बैठक होगी और 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बिरला ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में पाकिस्तान की भागीदारी नहीं रहेगी, वहीं बांग्लादेश में संसद भंग होने की वजह से उसकी सहभागिता नहीं होगी। बिरला ने कहा कि सम्मेलन में इनके अलावा कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत कई राष्ट्रमंडल देशों की भागीदारी रहेगी और 42 देशों ने अपने शामिल होने की पुष्टि कर दी है। बिरला ने कहा कि साइप्रस और युगांडा जैसे कुछ देशों के संसद प्रतिनिधि वहां चुनाव होने या संसद सत्र होने जैसे कारणों से भाग नहीं ले पाएंगे। लोकसभा सचिवालय ने इस आयोजन के लिए एक विशेष एप जारी किया है और इसमें मेहमान देशों को आमंत्रित करने से लेकर उनके आने तक समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित हो रही है। पहली बार सीएसपीओसी 2026 में 'वेब आधारित इवेंट मैनेजमेंट प्रणाली' का इस्तेमाल किया जा रहा है।

रविवार के दिन पेश किया जाएगा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश करेंगी, जो रविवार का दिन है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को यह घोषणा की। सीतारमण का यह नौवां बजट होगा, जो पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई द्वारा प्रस्तुत 10 बजट से एक कम है। संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के साथ होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सीतारमण दोनों सदनों में आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत कर सकती हैं। वह एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी, जिसे सरकार ने बजट दिवस घोषित किया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल में बताया था कि बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और नौ मार्च को सत्र पुनः शुरू होगा।

लोकसभा की कार्यवाही अब 22 भाषाओं में

ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि लोकसभा में कार्यवाही का 22 भारतीय भाषाओं में समांतर अनुवाद पहली बार शुरू हो चुका है और 2027 तक इन सभी भाषाओं में कार्यवाही का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। उन्होंने इसे संसद के इतिहास में एक बड़ा नवाचार बताते हुए कहा कि केवल भारत की संसद में ऐसी सुविधा उपलब्ध है। लोकसभा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि आगामी बजट सत्र में सदस्य सभी 22 भाषाओं में भाषण देंगे, जो इतिहास में पहली बार होगा। इस साल मानसून सत्र से एआई की मदद से सभी परिपत्र भी 22 भाषाओं में उपलब्ध कराए जाएंगे।

ई-सिगरेट मामले में लोकसभा सख्त, जा सकती है सदस्यता तक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में ई-सिगरेट के कथित इस्तेमाल के मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा भंग करने पर नियम और प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सदस्यता जाना भी शामिल हो सकता है। शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर सदन में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया था। ठाकुर ने कहा था कि देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है, ऐसे में सदन में इसका इस्तेमाल कैसे हो सकता है। हालांकि, उन्होंने संबंधित सदस्य का नाम नहीं लिया। इस पर अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है और पूरी होने के बाद इसे आगे की कार्रवाई के लिए संसद की उपयुक्त समिति को भेजा जाएगा। समिति की सिफारिश के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सदस्यता जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे मामलों में सदस्यता गई है, इस मामले में भी जा सकती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery