Tuesday, August, 26,2025

MP-MLA से वन-टू-वन संवाद करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 और 20 अगस्त को लगातार दो दिनों तक मुख्यमंत्री निवास पर विकस्रित राजस्थान 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा सांसदों, विधायकों, लोकसभा प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान विभित्र सत्रों में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों के प्रभावों क्रियान्वयन, बजट घोषणाओं की प्रगति और आमजन तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री शर्मा आगामी विधानसभा सत्र, प्रस्तावित खेलो इंडिया गेम्स और दिसंबर में होने वाले सइनिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव को तैयारियों पर भी गहन मंथन करेंगे। इसके अतिरिक्त भाजपा के संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। इसमें पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और वर्तमान भाजपा सरकार की तुलनात्मक विवेचना तथा गांव-हाणी से लेकर कस्बों तक संगठन को सशक्त करने जैसे मुद्दे शामिल है। सोमवार को पहले सत्र में मुख्यमंत्री कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम चिरला, झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह, टोक सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखवीर सिंह जौनपुरिया, भरतपुर प्रत्याशी रामस्वरूप कोली और करौली धौलपुर प्रत्याशी इंदू देवी से संवाद करेंगे।

दूसरे सत्र में उदयपुर सांसद मत्रालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल और चांसवाड़ा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय शामिल होंगे। मंगलवार को पहले सत्र में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, श्रीगंगानगर प्रत्याशी प्रियंका बालान मेघवाल, झुंझुनू प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, मोकर मांसद सुमेधानंद सरस्वती और चूरू प्रत्याशी देवेंद्र आइडिया में चर्चा होगी। दूसरे सत्र में जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, जालोर सिरोही सांसद लुंक्राम, पाली सांसद पी.पी. चौधरी, नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और बाड़मेर प्रत्याशी कैलाश बौधरी शामिल होंगे। तीसरे सत्र में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण सांसद राब राजेंद्र सिंह, अलवर सांसद भूपेंद्र यादव, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और दौसा प्रत्याशी कन्हैयालाल मोगा के साथ संवाद होगा।

देश-प्रदेश के लिए अहम है राजस्थान की पेट्रोकेमिकल रिफाइनरीः पुरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार को बालोतरा जिले की पचपदरा स्थित एचपीसीएल राजस्थान रिफखनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने रिफाइनरी
परिस्र का दौरा किया। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राजस्थान की पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी कई मायनों में अहम है। का रिफाइनरी आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसमें राजस्थान की हिस्सेदारी समेत सभी विवाद सुलझा लिए गए हैं। जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में पुरी ने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी को लेकर दम फाइनल स्टेज पर पहुंच चुके हैं। अब सभी तरह के मुद्दे हल कर लिए गए हैं।

परियोजना की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पचपदरा में अधिकारियों के साथ बैठक कर रिफाइनरी प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति, उत्पाद योजना, उत्पादन इकाइयों की उपयोगिता और भविष्य की रणनीतियों पर चचर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों में स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने एचपीसीएल अधिकारियों से राज्य में सौर ऊर्जा और बैटरी स्टेरिन की संभावनाओं को तलाशने और सांभरा में रिफाइनरी द्वारा संचालित होने वाले अस्पताल को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिफाइनरी परिसर में अधिकाधिक पौधारोपण और रिफाइनरी उत्पादों की बिक्री योजना तैयार करने को कहा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery