Tuesday, November, 04,2025

CJI पर हमले से हर भारतीय नाराज: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं और वकीलों के संगठनों ने प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई पर हमले के प्रयास की निंदा की है।

पीएम मोदी ने सीजेआई गवई से बात की और कहा कि इस हमले से हर भारतीय नाराज है। उन्होंने कहा, हमारे समाज में इस तरह के निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने घटना के बाद शांति बनाए रखने के लिए गवई की प्रशंसा की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई से बात की। उन्होंने कहा, "मैं ऐसी स्थिति में सीजेआई गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की सराहना करता हूं। यह हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने तथा न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है 

यह संविधान पर हमलाः सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश पर 'हमला' सिर्फ उन पर नहीं, बल्कि संविधान पर भी हमला है। उन्होंने कहा कि सीजेआई पर हुए हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि सीजेआई पर हमले का प्रयास शर्मनाक और घृणित है। यह हमारी न्यायपालिका की गरिमा और कानून के शासन पर हमला है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सीजेआई पर 'हमला' हमारी न्यायपालिका की गरिमा और संविधान की भावना पर हमला है।

SCBA ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से पारित कड़े शब्दों वाले प्रस्ताव में अधिवक्ता के आचरण को पूरी तरह से अनुचित बताया और कहा कि यह बार और बेंच के बीच संबंधों की नींव रखने वाले पारस्परिक सम्मान की बुनियाद पर प्रहार करता है। एससीबीए ने कहा कि अधिवक्ता के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता' क्योंकि यह न्यायिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। विपिन नायर की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस घटना को एक अधिवक्ता द्वारा अपमानजनक और असंयमित व्यवहार बताया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया और इसे गलत सूचना तथा सस्ते प्रचार का परिणाम बताया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery