Tuesday, August, 12,2025

ऑपरेशन महादेव में तीनों आतंकियों को सिर में गोली लगी: अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में विपक्ष को जमकर घेरा। करीब डेढ़ घंटे लंबे भाषण में शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। ऑपरेशन महादेव में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मारा गया, जिनके सिर में गोली लगी। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने पीओके दिया था और भाजपा सरकार उसे वापस लाएगी। शाह ने कहा कि घाटी से आतंकवाद लगभग खत्म होने की कगार पर है। पिछले छह महीनों में किसी कश्मीरी युवा की आतंकी संगठनों में भर्ती नहीं हुई। यूपीए सरकार आतंकियों को मिठाई खिलाती थी, जबकि मोदी सरकार 'घर में घुसकर परखच्चे उड़ाने' का काम कर रही है।

आतंकी घटनाओं में 70 फीसदी और नागरिक मौतों में 80 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा, जब तक दुश्मन डरेगा नहीं, तब तक निर्णायक अंत नहीं होगा। अमित शाह ने कहा कि मोदी ने 5 अगस्त, 2021 को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया। उसके बाद आतंक फैलाने वाले को खत्म करने का प्लान शुरू हुआ। मैं गर्व से कह सकता हूं कि कोई भी हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता।

पुंछ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर। पुंछ जिले में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने ऑपरेशन 'शिवशक्ति' के तहत मार गिराया। यह मुठभेड़ मंगलवार देर रात मालदीवलन इलाके में हुई, जहां जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देख एनकाउंटर शुरू किया। आतंकियों के पास से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। यह सेना का तीन दिन में दूसरा सफल ऑपरेशन है। 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास ऑपरेशन महादेव के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया था, जिनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी सुलेमान भी शामिल था। अब ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत एलओसी पर सघन सर्च अभियान जारी है। लोगों को सतर्क रहने और घरों में रहने की सलाह दी गई है।

पहलगाम हमले के लिए TRF जिम्मेदार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सेंक्शंस मॉनिटरिंग टीम की रिपोर्ट में बुधवार को स्वीकार किया गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) जिम्मेदार है। TRF ने हमले के दिन और अगले दिन इसकी जिम्मेदारी ली थी, लेकिन 26 अप्रैल को बयान वापस ले लिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery