Wednesday, December, 03,2025

अजमेर दरगाह में अब लाइसेंसधारी खादिम ही कराएंगे जियारत

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज की विश्वप्रसिद्ध दरगाह में पहली बार खादिमों को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। केंद्र सरकार के निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में दरगाह कमेटी द्वारा उठाए गए इस ऐतिहासिक कदम के तहत अब केवल लाइसेंसधारी खादिम ही जायरीन को जियारत करा सकेंगे। नाजिम मोहम्मद बिलाल खान द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार सैयद जादगान एवं शेख जादगान समुदाय के इच्छुक खादिम 5 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, लाइसेंस व्यवस्था ने दरगाह परिसर में विवाद भी भड़का दिया है। अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने इस प्रक्रिया को 'तुगलकी फरमान' बताते हुए कड़ा विरोध जताया और कहा कि दरगाह किसी के व्यक्तिगत अधिकार में नहीं आती तथा खादिम समुदाय से बिना चर्चा किए नोटिस जारी करना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर 10 हजार से अधिक खादिम और लाखों अनुयाई विरोध में खड़े हो जाएंगे।

वर्षों तक अटकी रही लाइसेंस प्रणाली

दरगाह कमेटी के गठन के बाद से अब तक किसी भी एडमिनिस्ट्रेटर या नाजिम ने लाइसेंस प्रक्रिया लागू नहीं की। 9 जनवरी 1954 को पहले एडमिनिस्ट्रेटर अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की नियुक्ति से लेकर 2025 तक 3 एडमिनिस्ट्रेटर, 37 नाजिम और 28 अध्यक्ष दरगाह कमेटी में सेवाएं दे चुके हैं, लेकिन लाइसेंस प्रणाली केवल चर्चा तक सीमित रही। अब मौजूदा नाजिम, बीएसएफ से रिटायर्ड मोहम्मद बिलाल खान के प्रयासों से यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकी है। हालांकि प्रयासों के बावजूद 24 और 27 नवंबर को अधिकारियों द्वारा बुलाई गई बैठकों में एक भी खादिम उपस्थित नहीं हुआ। दूसरी ओर, खादिम मोहल्ले में अंजुमन सदर की अध्यक्षता में अलग बैठक कर समुदाय ने इस मुद्दे पर चर्चा की।

जियारत व्यवस्था में पारदर्शिता की उम्मीद

दरगाह प्रशासन का कहना है कि लाइसेंस प्रणाली लागू होने के बाद जियारत प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और व्यवस्थित होगी। यह कदम जायरीन की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच विवाद जारी है, और आगे होने वाली बैठकों व निर्देशों पर इस मुद्दे का भविष्य निर्भर करेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery