Wednesday, December, 03,2025

अमेजन पर एक्सपायरी सामान, 'सोना सिक्का' भी निकला खोटा

जयपुर: दिसंबर माह को खाद्य सुरक्षा का 'सख्त एक्शन महीना' घोषित करते हुए खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय ने मिलावट, फर्जी ब्रांड और एक्सपायरी खाद्य सामग्री पर व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीमों ने कार्रवाई तेज कर दी है। टीमों ने एक्सपायरी और नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। जयपुर सीएमएचओ प्रथम की टीम ने मंगलवार को झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के वेयर हाउस में बड़ी कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में की गई जांच में धनिया पाउडर, मसाला छाछ, कद्दू के बीज और काबुली चना सहित कई एक्सपायरी खाद्य पदार्थ रैक पर रखे मिले, वहीं सीएमएचओ द्वितीय की टीम ने बस्सी के तूंगा क्षेत्र में दो बड़ी किराना दुकानों पर 'सोना सिक्का' ब्रांड के नाम से नकली मूंगफली रिफाइंड तेल बेचते हुए पकड़ा।

बच्चों के खाद्य पदार्थों और स्ट्रीट फूड की होगी विशेष जांच

अभियान के तहत पूरे प्रदेश में एक साथ चॉकलेट, लॉलीपॉप, कैडी, गमी, केक-पेस्ट्री, कुकीज, ब्रेड, मोमोज, पानीपुरी, पावभाजी, चिप्स, नूडल्स, चाइनीज फूड, सोयाचाप, रंगीन मिठाइयां, कॉटन कैंडी और कोल्ड/सॉफ्ट ड्रिंक की गहन जांच की जाएगी। खाद्य आयुक्त ने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के खाद्य पदार्थों और स्ट्रीट फूड पर विशेष फोकस रखा जाए।

मूंगफली तेल के 39 टिन जब्त

जयपुर ग्रामीण सीएमएचओ-द्वितीय की टीम ने मंगलवार को बस्सी के तूंगा में दो बड़ी किराना दुकानों पर छापा मारकर 'सोना सिक्का' ब्रांड के नाम से बिक रहे मूंगफली रिफाइंड तेल के 39 टिन सीज किए। सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि दोनों दुकान मालिकों ने ही शिकायत की थी कि उन्हें सप्लाई हो रहा तेल संदिग्ध है। चौंकाने वाली बात यह रही कि जांच के दौरान कंपनी की ओर से पहुंचे प्रतिनिधियों ने भी इन टिनों को कंपनी का ओरिजनल उत्पाद मानने से इनकार कर दिया।

एक्सपायरी सामान बरामद

दूसरी बड़ी कार्रवाई जयपुर प्रथम की टीम ने झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में की। कई पैकेटों पर धूल जमी हुई थी और कुछ उत्पाद लीक भी कर रहे थे। मौके पर मिले सभी एक्सपायरी सामान को नष्ट कराया गया। बादाम पेय, बिस्कुट और दालचीनी के सैंपल लिए गए। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि हींग के नाम पर दूसरी कंपनी की 'बंधानी हींग' बेची जा रही थी, जो उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला भ्रामक व्यापारी व्यवहार है। इस पर अलग से चालान तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, नरेश कुमार चेजारा, वीरेंद्र सिंह, विशाल मित्तल और पवन गुप्ता शामिल रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery