Saturday, September, 27,2025

लम्बे इंतजार के बाद खान विभाग को मिला छह माह के लिए नया मुखिया

जयपुर: लंबी अनिश्चितता और इंतजार के बाद खान विभाग को आखिर उनका मुखिया मिल गया है। सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर विभाग के ही टेक्निकल हैंड एम.पी. मीणा को निदेशक नियुक्त किया है। आदेश खान विभाग के ही संयुक्त सचिव अरविंद सारस्वत ने जारी किए हैं। गौरतलब है कि दीपक तंवर के रिटायरमेंट के बाद से यह पद खाली पड़ा था। नया निदेशक कौन होगा?, इसको लेकर अनिश्चितता और असमंजस बना हुआ था। ब्यूरोक्रेसी में चर्चा थी कि टेक्निकल हैंड के बाद इस कुर्सी की जिम्मेदारी फिर से किसी आईएएस को ही सौंपी जाएगी, क्योंकि टेक्निकल डायरेक्टर विवादों में घिर गए थे और उनकी परफोरमेंस पूअर रही थी। ऐसे में आधा दर्जन युवा आईएएस डायरेक्टर बनने के लिए प्रयासरत थे।

एक नाम तो लगभग फाइनल हो गया था, लेकिन सरकार ने आईएएस के बजाय विभाग की कमान विभाग के ही सीनियर मोस्ट अधिकारी को सौंपने का बड़ा फैसला लिया है। पिछले एक महीने के दौरान रेगुलर और जरूरी काम काज के लिए वर्किंग अरेजमेंट के तहत एडिशनल डायरेक्टर महेश माथुर को डायरेक्टर का काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एम.पी. मीणा आन की तारीख में विभाग में एडिशनल डायरेक्टर (जयपुर) के पद पर कार्यरत हैं। वे विभाग में वरिष्ठतम हैं, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वे मात्र छह महीने ही पद पर कार्य कर पाएंगे। उनका रिटायरमेंट 31 मार्च 2026 को है। प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि दीपक तंवर भी छह महीने ही रह पाए थे और मीणा भी मात्र छह महीने ही रह पाएंगे। ऐसे में विभाग के काम-काज में स्थिरता नहीं बन पाएगी। काम गति भी नहीं पकड़ पाएगा। अब छह महीने बाद फिर नए डायरेक्टर की तलाश करनी होगी।

अर्चना सिंह को एपीओ करने का मामला ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बना

सीनियर आईएएस अर्चना सिंह को एपीओ किए जाने का मामला शुक्रवार को समूची ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बना रहा। एक पक्ष का मानना है कि चूंकि हर गलती सजा मांगती है, ऐसे में सरकार ने तुरंत व कड़ा फैसला लेकर बड़ा संदेश दिया है। दूसरे पक्ष का कहना है कि बांसवाड़ा में पीएम के कार्यक्रम में वीडियो-ऑडियो सिस्टम का कुछ समय के लिए फेल हो जाना टेक्निकल फाल्ट था। बांसवाड़ा के रिमोट एरिया में कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम थी, लेकिन इस खातिर पीएम के कार्यक्रम में हुई चूक या गलती के लिए जयपुर में बैठी आईटी विभाग की सचिव अर्चना सिंह की डायरेक्ट जिम्मेदारी नहीं थी।

बड़े कार्यक्रम में वीडियो-ऑडियो फेल हो जाने के दो उदाहरण ताजा हैं। वर्ष 2022 में सीएम के एक कार्यक्रम में जिसमें विदेश से एक वीआईपी भी वीसी से जुड़े थे, वीडियो सिस्टम फेल हो गया था तब प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता आईटी विभाग की कमान संभाले हुए थे। दूसरा उदाहरण 15 दिसंबर 2023 का है। उस दिन जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर बड़े कार्यक्रम में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बीच कार्यक्रम में अचानक ऑडियो सिस्टम फेल हो गया था।

उस कार्यक्रम में भी पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह आए थे। कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर तब के पीडब्ल्यूडी सचिव भास्कर ए. सावंत थे। तब सरकार ने उक्त चूक और लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने के लिए तब के प्रमुख सचिव आनंद कुमार की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की थी। बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। 26 सितंबर को अर्चना सिंह का बर्थ-डे था। उनके आईएएस साथियों को इस बात का मलाल है कि इसी दिन अर्चना को राज्य के प्रशासनिक इतिहास में अपने प्रकार का पहला और इतना कठोर एक्शन झेलना पड़ा है।

आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची का इंतजार हुआ लंबा

आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची का इंतजार अब और लंबा हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा था कि पीएम दौरे के बाद शुक्रवार को सूची आ सकती है, लेकिन बांसवाड़ा से लौटते ही सीएम भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी दिवस के कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद चले गए और सीएस सुधांश पंत 8 दिन की छुट्टी पर अपने घर उत्तराखंड चले गए। सीएस अब 6 अक्टूबर को वापस लौटेंगे। माना जा रहा है कि तब ही अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तबादला सूची की संभावना बनती है। जानकारों का कहना है कि दीपावली के मौके पर सूची आने की पहले भी परंपरा रही है। हो सकता है, ऐसे में इंतजार और लंबा खिंच जाए।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery