Tuesday, December, 16,2025

नेशनल हाईवे पर ट्रेलर पलटने से टकराई 6 गाड़ियां, 4 की मौत

उदयपुर: गोगुंदा थाना क्षेत्र में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर पीर बावजी के पास रविवार शाम को एक के बाद एक 6 गाड़ियां टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की ओर से आ रहे मार्बल ब्लॉक से भरे बेकाबू ट्रेलर से एक टैंकर टकरा गया। इसके बाद मार्बल का एक ब्लॉक फॉच्यूनर पर गिर गया, फिर 3 कारें भी उससे टकरा गई। डीएसपी गोपाल चंदेल ने बताया कि घटना स्थल पर गाड़ियों में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। देर शाम हाईवे से गाड़ियों को हटवा कर जाम खुलवाया गया। डेड बॉडी गोगुंदा हॉस्पिटल में रखवाई गई हैं। देर रात तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। हादसे में उदयपुर के नाई गांव निवासी प्रताप सिंह (65), गंगाधर (40) और बंशीलाल (50) को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। एक अन्य घायल गुजरात के साबरकांठा निवासी विक्रम हीराजी ठाकुर (29) व अन्य का गोगुंदा में ही इलाज चल रहा है।

फॉर्च्यूनर कार चकनाचूर, घायल फंसे

घटनास्थल से निकल रहे भाजपा के उदयपुर (देहात) के जिलाध्यक्ष पुष्करलाल तेली ने बताया कि पिंडवाड़ा की ओर से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया था। इसके बाद एक-एक कर गाड़ियां टकराती गईं। उन्होंने बताया कि आठ से ज्यादा लोग अलग-अलग गाड़ियों में फंस गए, जिनको निकाला गया। एक फॉर्च्यूनर कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, 2 की मौत

सवाई माधोपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर पुलिया नंबर 181, कावड़ के पास एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सोनू पुत्र जोगिंदर (28) निवासी हिसार तथा एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी व बेटे ने तोड़ा दम

बूंदी। हाईवे पर तालेड़ा थाना क्षेत्र के सादड़ी कट के पास रविवार को गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने बाइक सवार दंपती और उनके बच्चे को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। हादसे में बाइक सवार सांवलपुरा निवासी सुंदर सिंह (35), उनकी पत्नी राजकौर (30) और दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण पहले अस्पताल पहुंचे, जहां से वे हाईवे पर आ गए और जमकर नारेबाजी करते हुए हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी तथा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery