Tuesday, December, 16,2025

राजस्थान बनेगा उड्डयन प्रशिक्षण का नया हब... खुलेंगे निवेश के नए द्वार

जयपुर: राजस्थान जल्द ही उड्डयन प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। किशनगढ़ और हमीरगढ़ में निजी फ्लाइंग ट्रेनिंग संस्थानों की स्थापना से प्रदेश में पायलट प्रशिक्षण और उड्डयन कौशल विकास की संभावनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे।

प्रदेश में गत एक वर्ष के दौरान 8 फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूलों के संचालन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूलों के सुगम संचालन को प्रोत्साहन देने के लिए एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर टैक्स की दर 26 से घटाकर 2% कर दी गई है।

राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित हवाई पट्टियों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए इन्हें फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूलों के संचालन के लिए उपयोग में लाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पृथक नीति भी बनाई गई है। हवाई पट्टियों से सटी भूमि पर हैंगर स्थापित करने के लिए दरों का निर्धारण भी किया जाएगा।

राजस्थान नागरिक उड्डयन नीति के तहत नए हवाई अड्डों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही उड्डयन सुविधाओं के बेहतर उपयोग तथा यात्रियों और माल परिवहन के लिए बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस नीति से उड्डयन क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और यात्री व कागों कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

नीति के पहले चरण में बाड़मेर के उत्तरलाई और उदयपुर हवाई अड्डे के उन्नयन कार्य किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सवाई माधोपुर के चकचैनपुरा, नागौर, भीलवाड़ा के हमीरगढ़, सिरोही के आबूरोड़ और श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान हवाई पट्टियों के विकास कार्य भी प्रस्तावित हैं। राज्य सरकार ने एयरोस्पोट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हवाई पट्टियों की भूमि को लीज पर उपलब्ध कराने की शर्तों को मंजूरी दी है। इससे एडवेंचर स्पोर्ट्स, पर्यटन और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। नागरिक उड्डयन के विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए उड़ान प्रशिक्षण संगठन, विमान अनुरक्षण इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संगठन तथा रख-रखाव, मरम्मत एवं ओवरहॉल (MRO) संगठनों की स्थापना का लक्ष्य निधर्धारित किया गया है। पहले चरण में झालावाड़ में उड़ान प्रशिक्षण संगठन की स्थापना की जाएगी।

शहरों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

राज्य के प्रमुख शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जयपुर से उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर को छोटे विमानों के माध्यम से जोड़ने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इससे व्यापार, प्रशासनिक पहुंच, चिकित्सा सेवाओं और पर्यटन की विशेष लाभ मिलेगा।

जयपुर, उदयपुर और उत्तरलाई हवाई अड्डों का विस्तार

राजधानी जयपुर में उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 12,778 वर्गमीटर भूमि राज्य सरकार को आवंटित की गई है, जिस पर नया स्टेट हैंगर और वीआईपी परिसर बनाया जाएगा। उदयपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 145 एकड़ निजी भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है। वहीं उत्तरलाई हवाई अड्डे पर नागरिक एन्क्लेव और पहुंच मार्ग के लिए लगभग 63 एकड़ भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार उड्डयन क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश बेहतर एयर कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक हवाई सुविधाओं के माध्यम से देश-विदेश में अपनी सशक्त पहचान बनाए। उड्डयन नीति के प्रभावी क्रियान्वयन, फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूलों के संचालन और हवाई अड्डों के विस्तार से राजस्थान हवाई सुविधाओं के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

प्रदेशभर में 238 स्थायी आश्रय स्थल शुरू

प्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बेघर और निराश्रित लोगों के लिए संवेदनशील पहल करते हुए प्रदेशभर में आश्रय की व्यापक व्यवस्था की है।

राज्य सरकार द्वारा 138 नगरीय निकायों में लगभग 12 हजार व्यक्तियों की क्षमता के 238 स्थायी आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं। इन रैन बसेरों में स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय, रसोई, गीजर सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। प्रदेश के 109 नगरीय निकायों में लगभग 9,435 व्यक्तियों को क्षमता के 139 अस्थायी आश्रय स्थल भी आवश्यकतानुसार संचालित किए जा रहे हैं। इन अस्थायी आश्रय स्थलों में भी सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में रात गुजारने को मजबूर न हो। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार शहरी बेघर व्यक्तियों को सम्मानजनक और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery