Tuesday, April, 22,2025

हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया: मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में लोकसभा में बोलते हुए नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं के आरोपों के जवाब दिए। 1:35 घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज जनता जनार्दन का भी बड़े आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं। देश की जनता ने 14वीं बार जवाब देने का मौका दिया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कुछ दिन पहले दिए गए एक बयान को लेकर उन पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा, ‘देश का दुर्भाग्य है कि आजकल कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं और ‘इंडियन स्टेट’ को चुनौती दे रहे हैं। ये अर्बन नक्सली न संविधान को समझ सकते हैं, न देश को। मोदी ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।  उन्होंने विपक्ष पर हताश होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘योजनाबद्ध तरीके से, समर्पित भाव से, अपनेपन की पूरी संवेदनशीलता के साथ जब गरीबों के लिए जीवन खपाया जाता है तब यह होता है। हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, हमने सच्चा विकास दिया।’’

हमने बचत का इस्तेमाल ‘शीश महल’ बनाने में नहीं किया
मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग योजनाओं से लाखों करोड़ रुपए की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया है। दिल्ली में पीएम संग्रहालय बनाने, सरदार पटेल 

कुछ लोगों के लिए एआई फैशन, मेरी सोच डबल एआई की
मोदी ने कहा सरकार ने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों को खोला है जिसमें अंतरिक्ष क्षेत्र, रक्षा क्षेत्र के साथ सेमीकंडक्टर मिशन लाना शामिल है।उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए एआई की बात करना फैशन है, लेकिन मेरी सोच डबल एआई की है। एक एआई और दूसरी एआई - एस्पिरेशनल इंडिया। प्रधानमंत्री ने कुछ विपक्षी दलों की जातीय जनगणना की मांग की ओर इशारा करते हुए कहा, कुछ लोगों के लिए जाति की बात करना फैशन बन गया है।  ‘हम जहर की राजनीति नहीं करते। हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं। उन्होंने गांधी परिवार की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा, दिल्ली में कुछ परिवारों ने अपने संग्रहालय बनाकर रखे हैं। हमने पीएम संग्रहालय बनाकर दिखाया और देश के प्रथम पीएम  से लेकर मेरे पूर्व तक के सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन और कार्यों को उसमें संजोया गया है। की स्टेच्यु ऑफ यूनिटी बनाने, अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और तीन तलाक समाप्त करने जैसे फैसलों का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि जब सत्ता सेवा बन जाए तब राष्ट्र निर्माण होता है और जब सत्ता को विरासत बना दिया जाए तो लोकतंत्र खत्म हो जाता है।

कुछ लोग गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके। क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है। मैं राजनीतिक हताशा, निराशा समझ सकता हूं लेकिन राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसे बयानों के क्या कारण हैं? मोदी ने कहा, आज भारत इस प्रकार की विकृत मानसिकता को छोड़कर, महिला नीत विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर आधी आबादी को पूरा अवसर मिले तो भारत दो गुनी रफ्तार से आगे बढ़ सकता है। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery