Tuesday, April, 29,2025

आईपीएल के 96 टिकटों के साथ कालाबाजारी करते तीन को दबोचा

जयपुर: आईपीएल टी-20 मैच में टिकटों की कालाबाजारी जारी है। सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से पहले लालकोठी और गांधी नगर थाना पुलिस ने मैच के टिकट ब्लैक कर रहे तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से 96 टिकट बरामद किए हैं। तीनों ने स्टेडियम में टिकट विंडो से ग्रुप में शामिल लोगों को विंडो के बाहर खड़ा कराकर एक साथ बल्क में टिकट खरीदे थे। वे इन टिकटों को बाजार में प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर बेच रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। आरोपियों के पास एक कार भी बरामद हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर कालाबाजारी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

कालाबाजारी के आरोप में लालकोठी थाना पुलिस ने चौड़ा रास्ता निवासी संदीप नाटाणी और ब्रह्मपुरी के कंवर नगर निवासी चंद्रप्रकाश महावर को गिरफ्तार किया है। दोनों मसाला चौक के पास ब्लैक में टिकट बेच रहे थे। इसकी सूचना सीएसटी टीम के कांस्टेबल प्रदीप को मिली थी। संदीप और चंद्रप्रकाश के पास से कुल 56 टिकट बरामद हुए हैं। वहीं, गांधी नगर थाना पुलिस ने राजेश विश्नोई निवासी मूलतः पाचोडी, नागौर हाल निवासी अनीता कॉलोनी, बजाज नगर को पकड़ा है। इसके पास से 40 टिकट बरामद हुए हैं। राजेश नेहरू गार्डन के पास टिकट ब्लैक करते समय पुलिस के हत्थे चढ़ा।

2200 से लेकर 3200 रुपए में खरीदे टिकट

थाना प्रभारी बन्नालाल ने बताया कि आरोपी संदीप और चंद्रप्रकाश ने 2400 से लेकर 3200 रुपए प्रति टिकट की दर से टिकट विंडो से खरीदे थे, जिन्हें वे 4000 से 5000 रुपए तक में बेच रहे थे। चंद्रप्रकाश के पास सफेद लिफाफे में 40 टिकट और संदीप के पास 16 टिकट मिले हैं। दोनों पूर्व में जयपुर में हुए मैचों में भी टिकट ब्लैक कर चुके हैं। इस संबंध में पूछताछ जारी है। वहीं, गांधी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए राजेश ने भी पूछताछ में स्टेडियम की टिकट विंडो से टिकट खरीदने की बात स्वीकार की है। राजेश के पास 40 टिकट मिले हैं, जिन्हें उसने 2200 रुपए प्रति टिकट की दर से खरीदा था और 2400 से लेकर 5000 रुपए प्रति टिकट तक बेचने का प्रयास कर रहा था।

RR और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला आज

आईपीएल मैचों की सीरीज में जयपुर में सोमवार को तीसरा मैच खेला जाएगा। एसएमएस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। इस मैच से पहले रविवार को दोनों टीमों ने स्टेडियम में प्रैक्टिस की। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज रहेंगे। हालांकि, संजू सैमसन के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery