Tuesday, April, 29,2025

आतंकवाद खात्मे के संकल्प के साथ आज मनाएंगे परशुराम जन्मोत्सव

जयपुर: भगवान विष्णु के छठे अवतार, भगवान परशुराम का अवतरण वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को प्रदोष काल में हुआ था, इसलिए परशुराम जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया जाएगा। 

वैदिक पंचांग के अनुसार मंगलवार को सूर्यास्त से पूर्व तृतीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी, इसी कारण परशुराम जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया जाएगा। वहीं अक्षय तृतीया के अवसर पर सूर्योदय के समय तृतीया तिथि का होना आवश्यक है, इसलिए आखा तीज बुधवार को मनाई जाएगी। हालांकि जयपुर शहर में परशुराम जन्मोत्सव के कई कार्यक्रम बुधवार को भी आयोजित किए जाएंगे, किंतु स्कूलों और कॉलेजों में परशुराम जन्मोत्सव का अवकाश मंगलवार को ही रहेगा।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को बिरला ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए प्रदेशभर के 20 संगठनों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन बिरला ऑडिटोरियम में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के संकल्प के साथ पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूजन समारोह भी आयोजित होगा। इस राज्य स्तरीय पूजन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। विशिष्ट अतिथियों में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, लोकसभा सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंद शर्मा, गोपाल शर्मा, प्रशांत शर्मा, जयपुर नगर निगम की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, कुसुम यादव और अन्य अतिथि शामिल रहेंगे। इसके साथ ही शहर के विभिन्न संगठन आतंकवाद के विनाश के लिए हवन-पूजन भी करेंगे।

सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया के राजस्थान चैप्टर ने मनाया जन्मोत्सव

सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया के राजस्थान चैप्टर के तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रभारी विचार व्यास ने कहा कि भगवान परशुराम मातृ और पितृ भक्ति के सर्वोच्च प्रतीक हैं। उन्होंने तप, बल और शौर्य के माध्यम से अत्याचारियों का नाश कर समाज में धर्म की स्थापना की। संयोजक विनोद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम न केवल ब्राह्मण समाज के पूज्य हैं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए श्रद्धा और प्रेरणा के स्रोत हैं। इस कार्यक्रम में दीपक वल्लभ, अनुराग त्रिवेदी, अंकित भारद्वाज, जातिन शर्मा, अभिषेक पारीक, मनोज शर्मा और डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। 

पक्षियों के लिए लगाएंगे परिंडे

गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में आतंकवाद के खिलाफ हवन-पूजन कर मनाएगी। युवा प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट पंकज पचलंगिया ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महासभा ने परशुराम जन्मोत्सव के सभी भव्य कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है। जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया जाएगा। प्रदेश, जिला व तहसील स्तर पर कोई भव्य आयोजन नहीं होगा। इसके स्थान पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 'हर घर परिंडा, हर घर तिरंगा' अभियान के तहत घरों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे और राष्ट्र गौरव के प्रतीक के रूप में तिरंगा फहराया जाएगा।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery