Tuesday, April, 29,2025

टिकट ब्लैक में आयोजकों की कोई भूमिका तो नहीं!

जयपुर: आईपीएल मैच टी-20 में टिकटों की कालाबाजारी को लेकर जयपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को स्वप्रेरित संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने कहा कि आईपीएल टिकटों को खुले में कालाबाजारी कर अनियमितता की जा रही है, जबकि टिकटों की बिक्री पूर्व समय और स्थान प्रकाशित करते हुए संरक्षित करें।

आयोग ने राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना को निर्देशित करते हुए कहा है कि मैच की टिकटों को पारदर्शी रूप से व्यवस्थित प्रक्रिया से विक्रय किया जाए, जिससे जनमानस को और क्रिकेट का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों को टिकट उपलब्ध हो पाए और कालाबाजारी पर प्रतिबंध लगे।

मामले में आयोग ने जयपुर पुलिस आयुक्त से तथ्यों के क्रम में अनुसंधान की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। इस प्रकरण की 30 अप्रैल को सुनवाई तय की गई है। आयोग ने पुलिस आयुक्त, जयपुर को निर्देश दिया है कि वे इस मामले की गहन जांच करें और यह पता लगाएं कि टिकट कालाबाजारी में आयोजकों या अन्य अधिकारियों की कोई भूमिका तो नहीं है। साथ ही आयोग ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में टिकट बिक्री में अव्यवस्था न हो और वास्तविक दर्शकों को टिकट आसानी से मिलें। आगामी आईपीएल मैच 1 मई को होने के कारण, आयोग ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर हो टिकट बिक्री

राज्य मानवाधिकार आयोग ने कहा कि आयोजकों का यह दायित्व है कि वे टिकट बिक्री की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएं और 'पहले आओ, पहले पाओं' के आधार पर दर्शकों को उचित मूल्य पर टिकट उपलब्ध कराएं। टिकटों की कालाबाजारी से न केवल दर्शकों का आर्थिक शोषण होता है, बल्कि उनकी खेल देखने की स्वतंत्रता भी प्रभावित होती है।

टिकट माफियाओं के पास एक ही सीरियल नंबर के मिले टिकट

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जयपुर पुलिस ने 27 अप्रैल को दो टिकट माफिया संदीप नाटाणी और चंद्रप्रकाश महावर को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास 56 टिकटें मिली थीं। ये टिकटें एक ही सीरियल नंबर की थीं। दोनों ने 2400 से लेकर 3200 रुपए में टिकट विंडो से टिकट खरीदी थीं, जिन्हें 4000 से 5000 रुपए में बेच रहे थे।

दो और टिकट माफिया गिरफ्तार

आईपीएल मैच में टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में जवाहर नगर थाना पुलिस ने सोमवार को दो टिकट माफियाओं को और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलकित गोयल वैशाली नगर निवासी और राघव खन्ना जवाहर नगर निवासी हैं। दोनों सूरज मैदान के बाहर रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच के टिकट ब्लैक में बेच रहे थे। इनके पास 12,000 रुपए मूल्य के दस मैच टिकट बरामद हुए हैं, जिन्हें ये 15,000 रुपए में बेच रहे थे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery