Tuesday, April, 29,2025

गर्मियों के लिए 48 रेलगाड़ियों में जोड़े 120 डिब्बे

जयपुर: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक विशेष रेल सेवा की संचालन अवधि में नौ अतिरिक्त ट्रिप का विस्तार किया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए 48 जोड़ी रेलगाड़ियों में विभिन्न श्रेणियों के 120 डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। यह कदम यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए उठाया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक विशेष रेल सेवा 7 से 26 मई तक (नौ ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से दोपहर 12:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी तरह खातीपुरा (जयपुर) मुंबई सेंट्रल विशेष रेल सेवा 8 से 27 मई तक (नौ ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को खातीपुरा से शाम 6:40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, कनकपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेलगाड़ी में कुल 16 डिब्बे होंगे, जिनमें चार द्वितीय वातानुकूलित (सेकंड एसी), दस तृतीय वातानुकूलित (थर्ड एसी) और दो पावर कार डिब्बे शामिल हैं।

इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अस्थायी डिब्बे

  • बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में 1 से 31 मई (बीकानेर) और 3 मई से 2 जून (दिल्ली सराय) तक एक सेकंड एसी और दो थर्ड एसी डिब्बे जोड़े जाएंगे।
  • दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में 1 से 31 मई (दिल्ली सराय) और 2 मई से 1 जून (उदयपुर सिटी) तक एक सेकंड एसी और दो थर्डे एसी डिब्बे जोड़े जाएंगे।
  • बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में 1 से 31 मई (बीकानेर) और 2 मई से 1 जून (दादर) तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा।
  • उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 से 31 मई तक दो द्वितीय कुर्सीयान और एक साधारण श्रेणी डिब्बा जोड़ा जाएगा।
  • जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 और 2 मई को एक सेकंड एसी और एक प्रथम-सह-द्वितीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा, जबकि 3 से 16 मई तक एक सेकंड एसी और एक थर्ड एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा।
  • अजमेर-अमृतसर, जोधपुर-वाराणसी और बीकानेर-पुणे जैसी अन्य रेल सेवाओं में द्वितीय शयनयान, थर्ड एसी, साधारण श्रेणी और वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।
  • बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक विशेष रेलसेवा में 3 से 31 मई तक बीकानेर से और 4 मई से 1 जून तक शिर्डी से एक द्वितीय शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा।
  • बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष रेलसेवा में 7 से 28 मई तक बीकानेर से और 8 से 29 मई तक बांद्रा से एक द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया जाएगा।
  • श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस में 5 से 26 मई तक श्रीगंगानगर से और 9 से 30 मई तक तिरुचिरापल्ली से एक थर्ड एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा।
  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery