Monday, December, 15,2025

दर्ज केस में FR लगाने के बदले ASI ने ली 1 लाख की घूस, ट्रैप

ब्यावर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पाली टीम ने शुक्रवार को ब्यावर में बड़ी कार्रवाई की। एसीबी ने पुलिस चौकी पिपलिया कला (थाना रायपुर, ब्यावर) के चौकी प्रभारी एएसआई भागाराम को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने परिवादी के पिता के केस में एफआर लगाने के बदले रिश्वत मांगी थी। इसके बदले आरोपी एएसआई ने परिवादी से दो लाख रुपए की मांग की, लेकिन बाद में सौदा 1.21 लाख रुपए में तय हुआ। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की पाली द्वितीय इकाई को एक शिकायत मिली थी कि रायपुर थाने में परिवादी के पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने के एवज में एएसआई भागाराम रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।

सत्यापन के बाद टीम ने बनाई ट्रैप की योजना

शिकायत मिलने के बाद एसीबी के डीआईजी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। सत्यापन के बाद एसीबी पाली द्वितीय के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर ट्रैप कार्रवाई की पूरी योजना तैयार की। तय समय पर परिवादी द्वारा आरोपी को रकम सौंपने पर ट्रैप किया गया।

रिश्वत लेते ही टीम ने दबोचा

जैसे ही एएसआई भागाराम ने परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत राशि ली, एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दीवार फांदकर खेतों में भागा एएसआई

बताया जा रहा है कि जैसे ही एसीबी की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी एएसआई भागाराम घबराकर दीवार फांदकर खेतों की तरफ भागने लगा, लेकिन टीम ने तुरंत पीछा कर उसे दबोच लिया। भागने के दौरान उसके पैर में फ्रैक्चर भी आ गया। एसीबी टीम आरोपी को चिकित्सकीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पाली ले गई। एसीबी टीम ने पूरी कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery