Wednesday, April, 09,2025

जनाना अस्पताल खुद ही बीमार... मरीज साथ ले जा रहे संक्रमण

जयपुर : राजधानी जयपुर का महिलाओं का सबसे बड़ा चांदपोल का जनाना अस्पताल खुद ही बीमार पड़ा है। गंदगी का आलम इस कदर पसरा है कि यहां मरीज स्वस्थ होने के लिए आते हैं और अपने साथ संक्रमण साथ लेकर जाते हैं। यह भी कह सकते हैं कि अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले भी रोगी बनकर जा रहे हैं।
जनाना अस्पताल में बीते एक सप्ताह से सफाई नहीं हो पा रही। इसके चलते वार्डों से लेकर कॉरिडोर, अस्पताल परिसर कचरे और गंदगी से अटा पड़ा है, जबकि जनाना अस्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए तीन फर्मों को टेंडर दिया हुआ है। यहां एक फर्म काम नहीं कर रही, लेकिन हर माह लाखों का भुगतान उठा रही है। मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुसुमलता मीणा एक्शन तो क्या ठेकेदारों को निर्देश तक नहीं दिए ।

वार्ड में मरीजों का हाल बेहाल 
अस्पताल के मुख्य भवन के कॉरिडोर में जगह-जगह कचरे के ढेर थे, जो बदबू मार रहे थे। वहीं वार्डों की स्थिति सबसे बदतर थी। वार्ड के डस्टबिन तीन दिन से गंदगी से अटे पड़े हुए थे।  रीज और परिजन वहीं डस्टबिन के पास कचरा डाल रहे हैं। सीकर से आए एक मरीज के परिजन ने बताया कि वो तीन दिन से अस्पताल में है। भर्ती हुए तब से यही स्थिति है। न तो सफाई हुई ना ही डस्टबिन खाली हुए। पहले दिन वार्ड में आते ही बदबू से उल्टी हो गई थी।  वार्ड में मरीजों के टॉयलेट की स्थिति इससे भी खराब थी।

एंट्री गेट से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक गंदगी 
जनाना अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मिली सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो अस्पताल में दो एंट्री गेट है। दोनों गेटों पर कचरे के अंबार लगा हुआ है। ओपीडी की तरफ जाने वाले रास्ते में सीवरेज चैंबर का पानी उफन कर बाहर बह रहा है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को मजबूरी में इस रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। ओपीडी और एएनसी में कचरा बिखरा पड़ा हुआ है। बदबू के कारण यहां कोई खड़ा तक नहीं रह सकता। इसके बावजूद मरीज यहां डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वहीं ओपीडी और आईपीडी में डॉक्टर भी बदबू के कारण परेशा होते नजर आए। ये ही स्थिति ऑपरेशन थिएटर के बाहर भी देखने को मिली। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery