Friday, October, 10,2025

भारत में निवेश व नवाचार का यह सबसे अच्छा समयः मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दशक में डिजिटल क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए बुधवार को यहां कहा कि जो देश कभी 2जी से जूझ रहा था, आज लगभग हर जिले में 5जी पहुंच रहा है और उन्हें विश्वास है कि भारत 6जी टेक्नोलॉजी में दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि देश में आज एक जीबी डेटा की लागत एक कप चाय से भी कम है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मोबाइल से लेकर सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश और विनिर्माण का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक ढांचा, कारोबार सुगमता और अनुकूल नीतियों से भारत एक निवेश अनुकूल गंतव्य के रूप में उभरा है। मोदी ने बुधवार को यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। इसका आयोजन "इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म" थीम पर किया गया है। यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट है, जिसमें 150 देशों के प्रतिनिधि और 400 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, डिजिटल क्षेत्र में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में हमारी सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकार 'सबसे पहले डिजिटल' मानसिकता के प्रति कितनी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह भारत में निवेश, नवाचार और 'मेक इन इंडिया' का सबसे अच्छा समय है।

स्वदेशी 4जी ढांचा निर्यात के लिए तैयार

मोदी ने कहा कि भारत का स्वदेशी 4 जी ढांचा निर्यात के लिए भी तैयार है। यानी यह भारत के व्यापार को बढ़ाने का माध्यम भी बनेगा। इससे 2030 तक भारत के 6जी दृष्टिकोण को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

अब डिजिटल संपर्क विलासिता नहीं

उन्होंने कहा कि डेटा खपत के मामले में, हम दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है। इसका मतलब है कि भारत में डिजिटल संपर्क सुविधा अब एक विशेषाधिकार या विलासिता नहीं है बल्कि यह भारतीय जीवन का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि 2014 से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना बढ़ा है, मोबाइल फोन का विनिर्माण 28 गुना बढ़ा है, जबकि इसके निर्वात में 127 गुना वृद्धि हुई है।

साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश में साइबर सुरक्षा को भी उतनी ही प्राथमिकता दे रहे हैं। साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ कानून सख्त किए गए है और जवाबदेही भी बढ़ाई है। शिकायत निवारण व्यवस्था को भी बेहतर किया गया है। उद्योग और ग्राहक दोनों को, इसका बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग और निवेश को बढ़ाने की मानसिकता में भी भारत सबसे आगे दिखता है।

रोजगार के लाखों अवसर सृजित

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में, मोबाइल फोन विनिर्माण क्षेत्र ने लाखों प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं। उन्होंने एक स्मार्टफोन कंपनी के हाल के आंकड़ों का हवाला दिया, जिसमें 45 भारतीय कंपनियां अब उसकी आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा है, जिससे 3.5 लाख रोजगार सृजित हो रहे हैं।

डेटा सुरक्षा का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री ने डेटा संप्रभुता का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया पहले से कहीं ज्यादा डेटा उत्पन्न कर रही है, जिससे भंडारण, सुरक्षा और संप्रभुता के मुद्दे बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं। हम सुधारों की गति बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के विनिर्माण में काफी अवसर हैं। उद्योग, नवप्रवर्तकों और स्टार्टअप को अब आगे आना होगा। भारत मोबाइल कांग्रेस और दूरसंचार क्षेत्र में भारत की सफलता आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की मजबूती को दर्शाती है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery