Monday, August, 11,2025

ट्रंप की चालबाजी: भारत पर 25% टैरिफ, पाक पर मेहरबानी

वाशिंगटन: भारत और पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का दोहरा रवैया एक बार फिर सामने आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों के टैरिफ वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जो कि 7 अगस्त से लागू होगा। अमेरिका ने जहां भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को टैरिफ में भारी छूट दी है। ट्रंप ने पाकिस्तान पर 29 से घटाकर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। दिलचस्प है कि पाकिस्तान के टैरिफ में कटौती कर उसे कम किया गया है। भारत के पड़ोसी बांग्लादेश के लिए भी टैरिफ दरों में कमी की गई है। बांग्लादेश का टैरिफ 35 से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसके साथ ही ट्रंप ने ताइवान पर 20 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का फैसला किया है। यह नया कदम वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। अमेरिका की ओर से जारी टैरिफ सूची में शुल्क दरें 10 से 40 प्रतिशत के बीच हैं, जो सात अगस्त से प्रभाव में आएंगी। कनाडा को लेकर ट्रंप ने और भी सख्त रुख अपनाते हुए पहले घोषित 25 प्रतिशत शुल्क को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है।

भारत पर क्या होगा असर?

बांग्लादेश और पाकिस्तान का टैरिफ कम होने की वजह से भारत के रेडीमेड गारमेंट्स के निर्यात को नुकसान हो सकता है। जबकि कम टैरिफ की ही वजह से फुटवियर के मामले में वियतनाम और मलेशिया को फायदा होने से भारत का इसमें नुकसान हो सकता है। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट के अनुसार ट्रंप भारत के साथ व्यापार को लेकर चल रही बातचीत में धीमी प्रगति से नाराज हैं। उनके मुताबिक, ट्रंप का ऐसा मानना है कि 25% टैरिफ से अमेरिकी लोगों को फायदा होगा।

समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला पार्टनर है रूस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीखे बयानों के बाद भारत-रूस संबंधों को लेकर उठे सवालों पर विदेश मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए किसी भी तनाव की बात को खारिज कर दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत के द्विपक्षीय संबंध अपनी शर्तों पर आधारित हैं और इन्हें किसी तीसरे देश के नजरिये से नहीं देखा जा सकता।

जायसवाल ने कहा कि भारत और रूस के बीच साझेदारी स्थिर, भरोसेमंद और समय की कसौटी पर खरी उतरी है। रक्षा सहयोग पर उन्होंने कहा कि हमारी रक्षा जरूरतें पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हितों के आकलन पर आधारित हैं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को 'डेड इकोनॉमी' कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ ठोस एजेंडे पर काम कर रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery