Tuesday, August, 12,2025

पाक के भारत पर लगाए आरोप UNSC में खारिज

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सोमवार रात हुई अहम बैठक में पाकिस्तान की भारत को घेरने की कोशिशें नाकाम रहीं। मीटिंग में पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान तनाव पर चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया गया, जिसमें उसने कहा था कि भारत ने खुद ही पहलगाम में आतंकी हमला करवाया। साथ ही पाकिस्तान से पूछा गया कि क्या इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा की संलिप्तता है? UNSC के सदस्यों ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया, जो गंभीर चिंता का विषय है।

परिषद ने हमले की जिम्मेदारी तय करने और दोषियों को सजा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान UNSC में पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को समर्थन नहीं मिला। इसके अलावा पाकिस्तान के हालिया मिसाइल परीक्षणों पर भी चिंता व्यक्त की गई। बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोई गलती न करें, सैन्य कार्रवाई समाधान नहीं है।

पाकिस्तान को द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत का दिया सुझाव

UNSC ने पाकिस्तान को सुझाव दिया कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत करे, न कि ऐसे मामलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाकर राजनीतिकरण करे। साथ ही पाकिस्तान द्वारा भारत के सिंधु जल समझौते को लेकर उठाए मुद्दों को भी गंभीरता से नहीं लिया गया। परिषद ने पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल न करने की बात दोहराई।

कतर के अमीर ने पहलगाम हमले की निंदा की

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कतर भारत के साथ खड़ा है और हरसंभव समर्थन देगा। अमीर ने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरा दुख जताया। पीएम मोदी ने कतर के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

NSA डोभाल से पीएम मोदी ने अकेले में की मीटिंग

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की। डोभाल अकेले ही पीएम से मुलाकात करने आए थे। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। पीएम मोदी बुधवार को सुबह 11 बजे कैबिनेट बुधवार को ही कैबिनेट कमेटी ऑन की अध्यक्षता में की बैठक होगी। सिक्योरिटी की बैठक होने की भी संभावना है।

एलओसी के पास पकड़ा गया पीओके का युवक

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक की पहचान वकास (26), निवासी तारखल, पुंछ (PoK) के रूप में हुई है। उसे चाकन दा बाग इलाके के पास से पकड़ा गया। सेना उससे पूछताछ कर रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery