Wednesday, August, 13,2025

जेलेंस्की को ट्रंप ने किया फोन, शांति को लेकर मंथन

कीव/वाशिंगटन: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त कराने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल आगे बढ़ती नजर आ रही है। एक दिन पहले मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत के बाद बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बात की। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार सुबह जेलेंस्की से करीब एक घंटा वार्ता की।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के अनुरोधों और आवश्यकताओं के अनुसार बातचीत की, क्योंकि वह दोनों देशों के बीच युद्धविराम चाहते हैं।

ट्रंप ने कहा कि हम पूरी तरह सही रास्ते पर हैं। सूत्रों के अनुसार, समझा जाता है कि ट्रंप ने यूक्रेनी नेता को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई बातचीत और अस्थाई युद्धविराम को लेकर हुई चर्चा की जानकारी दी। साथ ही यह भी कयास है कि दोनों नेताओं ने अगले संभावित कदमों पर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मंगलवार को करीब 90 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए 30 दिनों के अस्थायी युद्धविराम पर सहमति जताई। हालांकि, पुतिन ने ट्रंप से यह भी कहा कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को सैन्य और खुफिया सहायता देना बंद नहीं करेंगे, तो संघर्ष पूरी तरह नहीं रुकेगा। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप और पुतिन ने इस बात पर सहमति जताई कि यूक्रेन और रूस को अपनी ऊर्जा और बुनियादी ढांचा सुविधाओं पर हमले रोकने होंगे और इसके तहत एक ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर युद्धविराम लागू किया जाएगा।

अमेरिका और रूस में फिर होगी सऊदी अरब में बातचीत

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने सोशल मीडिया पर घोषणा है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और रूस के अधिकारी सऊदी अरब के रियाद में मिलेंगे और संघर्ष विराम को लागू करने पर चर्चा करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूक्रेन के अधिकारी उस वार्ता में शामिल होंगे की नहीं।

पुतिन का वादा हकीकत से कोसों दूरः जेलेंस्की

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऊर्जा से जुड़े बुनियादी ढांचों पर हमले न करने का वादा हकीकत से कोसों दूर है। जेलेस्की ने हेलसिंकी में फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, मंगलवार रात पुतिन की ट्रंप के साथ बातचीत के बाद पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेनी ऊर्जा ठिकानों पर हमलों को रोकने के कथित तौर पर आदेश दे रहे हैं, इसके बावजूद रात भर में 150 ड्रोन हमले किए गए, जिनमें ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया जाना भी शामिल है। रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाना बंद कर दिया है हालांकि उसने कीव पर अपनी एक पाइपलाइन के निकट उपकरणों पर हमला करने का आरोप लगाया।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery