Sunday, April, 06,2025

पीएम मोदी का मॉरीशस पहुंचने पर भावभीना स्वागत राष्ट्रपति गोखुल व PM नवीन रामगुलाम से भेंट, OCI कार्ड सौपे

पोर्ट लुईस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। पीएम मोदी मंगलवार सुबह दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने 'स्टेट हाउस' में राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच साझा इतिहास और दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। वार्ता के बाद राष्ट्रपति गोखुल ने पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष सम्मान के रूप में राष्ट्रपति गोखुल और उनकी पत्नी व प्रथम महिला वृंदा गोखुल को 'ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया' (ओसीआई) कार्ड सौंपे। मोदी ने गोखुल को बिहार का सुपरफूड मखाना भी भेंट किया। पीएम मोदी ने बाद में एक अन्य कार्यक्रम में विशेष सद्भावना का प्रदर्शन करते हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम और उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम को 'ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया' (ओसीआई) कार्ड प्रदान किए।

बॉटनिकल गार्डन में लगाया पौधा

राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 'सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन' में एक पौधा लगाया। पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल में भाग लिया और बेल का पौधा लगाया। यह पहल प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए की जा रही है। इस अभियान के तहत अब तक 136 देशों में 27,500 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं, जिनमें से दो देशों में स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने पौधरोपण किया है।

पारंपरिक 'गीत गवई' से हुआ स्वागत

पीएम मोदी का प्रवासी भारतीय समुदाय ने पारंपरिक 'गीत गवई' सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ स्वागत किया। यह एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत समूह है, जिसे भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाया गया था। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, मॉरीशस में भारतीय समुदाय द्वारा किया गया गर्मजोशी भरा स्वागत प्रेरणादायक है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery