Friday, September, 26,2025

सीमा विवाद सुलझाने पर बनी सहमति

तियानजिन:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को भारत चीन मोमा विवाद का निष्पक्ष, उबित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने की दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। दोनों नेताओं ने वैश्विक व्यापार को स्थिर करने और आपसी निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उत्तरी चीन के तियाननिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एमपीओ) शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय तुई है, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अमेरिका की नीतियों और मंदी की आशंकाओं से दबाव झेल रही है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मोदी और शी ने सीमावर्ती इलाकों में शांति व सौहार्द को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की बुनियादी शर्त बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-चीन संबंध आपसी विश्वास, सामान और संवेदनशीलता पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देश सामरिक स्वायत्तता चाहते हैं और उनके रिश्तों को किसी तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की सोमवार को मुलाकात होगी।

व्यापार घाटा कम करने पर जोर

बैठक के दौरान व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार घाटे में कमी लाने तथा बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। मोदी और शी जिनपिंग ने माना कि 2.8 अरब लोगों के हित उनके सहयोग से जुड़े हैं और यह पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा। दोनों नेताओं ने हाल में विशेष प्रतिनिधियों के बीच हुई सीमा वार्ता के महत्व को रेखांकित करते हुए इस प्रक्रिया को जारी रखने पर जोर दिया।

आतंकवाद पर सहयोग की अपील

मोदी ने शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया और इसे वैश्विक खतरा बताते हुए चीन से सहयोग मांगा। शी ने कहा कि 'ड्रैगन (चीन) और हाथी (भारत) को साथ आना चाहिए' और भारत की 2026 की ब्रिक्स अध्यक्षता में सहयोग का आश्वासन दिया। मोदी ने शी को 2026 में भारत में प्रस्तावित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया, जिसे शी ने स्वीकार कर लिया। वहीं, मीटिंग में जिनपिंग ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर खुशी हुई।

एक मंच... पीएम मोदी ने शहबाज से बनाई दूरी

SCO समिट में आए सभी नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचवाई, जिसमें पीएम मोदी के साथ पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। मंच पर मेजबान राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग सबसे सेंटर में नजर आए, उनके ठीक बगल में रूस के राष्ट्रपति पुतिन थे। फिर दो नेताओं के बाद पीएम मोदी तो दूसरी तरफ से 3 नेताओं के बाद शहबाज शरीफ खड़े नजर आए। ग्रुप फोटो सेशन के दौरान ही पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, नेपाल के पीएम केपी ओली, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और मिस्त्र के पीएम मुस्तफा मदबौली से भी बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की।

रिश्तों में नई पहल

पिछले सालों में दोनों देशों ने सैनिकों की वापसी, कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनुमति, वीजा सुविधा बहाली, सीधी उड़ानें शुरू करने और ब्रह्मपुत्र नदी पर डेटा साझा करने जैसे कदम उठाए है। वहीं चीन ने भारत को रेयर अर्थ मिनरल्स और मशीनरी सप्लाई का भरोसा दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत और चीन विकास साझेदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं। मतभेदों को विवादों में नहीं बदलना चाहिए।

'ब्रिक्स के खिलाफ प्रतिबंधों का विरोध करते हैं रूस, चीन'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस और चीन ने ब्रिक्स सदस्य देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास में बाधा डालने वाले 'भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों' के खिलाफ साझा रुख अपनाया है। पुतिन ने चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ से बातचीत में कहा कि दोनों देश बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने और ब्रिक्स की क्षमता को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी है। पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक में सुधार का समर्थन जताया और उम्मीद की कि एससीओ तियानजिन शिखर सम्मेलन बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था को नई गति देगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery