Friday, September, 26,2025

SCO शिखर सम्मेलन में भारत की बड़ी जीत

तियानजिन: चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली। घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतंकवाद को पूरी मानवता के लिए खतरा बताया और दोहरे मापदंड छोड़ने की जोरदार वकालत की। SCO के घोषणा पत्र में साफ कहा गया कि पहलगाम हमले के अपराधियों, आयोजकों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना आवश्यक है। यह अहम है, क्योंकि जून में हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान इस हमले का जिक्र तक नहीं किया गया था, जिस पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाराजगी जताते हुए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। मोदी ने हमले को आतंकवाद का 'सबसे बुरा रूप' बताते हुए कहा, 'भारत चार दशक से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। पहलगाम की घटना न केवल भारत बल्कि मानवता की अंतरात्मा पर आघात है।' वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि एससीओ संगठन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की 'सार्थक' यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार देर शाम भारत लौट आए। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, चीन की सार्थक यात्रा का समापन हुआ, जहां मैंने एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत की। साथ ही प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख पर भी जोर दिया।

एक साथ दिखे मोदी-पुतिन-जिनपिंगः प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन SCO के मंच पर एक साथ नजर आए। तीनों नेता आपस में बात करते देखे गए। इस दौरान तीन देशों की ट्रायो डिप्लोमेसी देखने को मिली।

मोदी का सख्त संदेश

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद से निपटने में किसी भी तरह का दोहरा रवैया स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने पूछा कि "कुछ देशों को आतंकवाद के खुले समर्थन की छूट आखिर क्यों दी जा रही है?" मोदी ने सभी सदस्य देशों से एक स्वर में आतंकवाद का विरोध करने का आह्वान किया। सम्मेलन के इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की अनौपचारिक मुलाकात भी चर्चा में रही। पुतिन ने मोदी को अपनी विशेष 'ऑरस लिमोजिन' में लिफ्ट दी। दोनों नेता कार में बैठकर लगभग 50 मिनट तक गोपनीय वार्ता करते रहे।

अलग-थलग पड़ा पाकिस्तानः समिट का एक दिलचस्प सीन यह भी रहा कि जब पीएम मोदी और पुतिन साथ चलते दिखे, तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक किनारे खड़े होकर देखते रह गए।

यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र समाधान पर जोरः पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि मानवता यूक्रेन संघर्ष को जल्द समाप्त करने का आह्वान कर रही है। दोनों नेताओं की बातचीत एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। मोदी ने कहा कि भारत शांति बहाल करने के सभी प्रयासों का स्वागत करता है।

चीन में मोदी-शी-पुतिन की तिकड़ी: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एकजुटता सुर्खियों में रही। सात साल बाद चीन पहुंचे मोदी ने शी के साथ व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया, जबकि पुतिन ने अपनी लिमोजिन में मोदी को लिफ्ट देकर करीबी रिश्तों का संदेश दिया। मंच से शी और पुतिन ने पश्चिमी देशों की आलोचना की। मोदी ने शांति और स्थिरता की वकालत की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery