Friday, September, 26,2025

कोई भी देश महत्वपूर्ण खनिजों को हथियार न बनाए: मोदी

रियो डी जिनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के दुरुपयोग को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील की। उन्होंने आगाह किया कि कोई भी देश इन संसाधनों का उपयोग 'स्वार्थी लाभ' या 'हथियार' के रूप में न करे। मोदी ने कहा, हमें महत्वपूर्ण खनिजों और तकनीक की आपूर्ति को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाना होगा। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई देश इन संसाधनों को दूसरों के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल न करे। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब चीन की खनिज नीति और निर्यात प्रतिबंधों को लेकर वैश्विक चिंता बढ़ रही है। लिथियम, ग्रेफाइट और निकल जैसे खनिज आधुनिक तकनीकी उत्पादों जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन और बैटरी के लिए जरूरी हैं। प्रधानमंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर भी चिंता जताते हुए कहा कि इससे जहां नवाचार को बल मिल रहा है, वहीं नैतिकता, पूर्वाग्रह और सुरक्षा को लेकर जोखिम भी पैदा हो रहे हैं। उन्होंने वैश्विक स्तर पर AI के लिए जिम्मेदार मानक तय करने की आवश्यकता बताई।

चीन बोला... BRICS टकराव नहीं चाहता, ट्रंप की धमकी पर आपत्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी के बाद चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को कहा कि BRICS किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि सहयोग और विकास के लिए है। उन्होंने
कहा कि टैरिफ का राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग गलत है और इससे कोई विजेता नहीं निकलता। ब्राजील में हुई BRICS समिट में टैरिफ की आलोचना की गई थी, जिसे ट्रंप ने अमेरिका विरोधी मानते हुए आर्थिक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

ब्रिक्स की भारत अगले साल - करेगा अध्यक्षता

मोदी ने कहा कि खनिजों की आपूर्ति निष्पक्ष और पारदर्शी हो। AI में पारदर्शिता और सत्यापन जरूरी है। मोदी ने घोषणा की कि भारत 2026 में 'AI प्रभाव शिखर सम्मेलन' की मेजबानी करेगा, जिसमें AI से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने डिजिटल सामग्री की सत्यता और ओत की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ठोस मानकों की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता में 'मानवता सर्वप्रथम दृष्टिकोण को अपनाया जाएगा।

21वीं सदी का सॉफ्टवेयर 20वीं सदी के टाइपराइटर पर नहीं चल सकता

पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वैश्विक संस्थाओं में सुधार की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि 21वीं सदी की दुनिया को अब 20 वीं सदी की पुरानी संस्थाएं संचालित नहीं कर सकतीं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व व्यापार संगठन और बहुपक्षीय विकास बैंकों में व्यापक और प्रभावी बदलावों की जरूरत पर बल दिया।

प्रधानमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, आप 20वीं सदी के टाइपराइटर पर 21वीं सदी का सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते। मोदी ने वैश्विक दक्षिण के देशों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि इन देशों को निर्णय लेने वाले मंचों पर समुचित स्थान नहीं मिलता, जबकि वे वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery