Monday, August, 11,2025

गाजा में भुखमरी की स्थिति... बड़ी संख्या में हो सकती हैं मौतें

तेल अवीव: खाद्य संकटों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण ने कहा कि इस समय गाजा पट्टी में भुखमरी की सबसे खराब स्थिति उत्पन्न हो रही है और यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो इससे बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की आशंका है।

गाजा से कुपोषित बच्चों की तस्वीरें सामने आने और वहां भुखमरी से जुड़ी घटनाओं की खबरों के बीच 'इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन' (आईपीसी) ने मंगलवार को एक बयान में यह बात कही। आईपीसी ने कहा कि यह चेतावनी एक खतरे की घंटी है, लेकिन यह अकाल की औपचारिक घोषणा नहीं है।

हर 3 में से एक व्यक्ति बिना भोजन के

आईपीसी के अनुसार, हर तीन में से एक व्यक्ति अब कई दिनों तक बिना भोजन खाए रह रहे हैं। अस्पतालों पर भारी दबाव है और अप्रैल से अब तक 20 हजार से अधिक बच्चों का तीव्र कुपोषण के लिए इलाज किया गया है जुलाई के मध्य से अब तक पांच साल से कम उम्र के कम से कम 16 बच्चों की मौत, भूख से जुड़ी वजहों से हो चुकी है। यह चेतावनी मई 2025 की IPC रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि सितम्बर तक, गाजा की पूरी आबादी भयावह खाद्य असुरक्षा के स्तर पर पहुंच सकती है।

गाजा आ रहे ट्रकों को भीड़ ने लूटा

संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी के प्रवक्ता मार्टिन पेनर ने बताया कि रविवार को गाजा पहुंचने वाले उसके सभी 55 ट्रक को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही भीड़ ने लूट लिया। संयुक्त राष्ट्र के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और वैकल्पिक रास्तों की अनुमति नहीं दी गई है। इजराइल ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानवीय राहत के इन नए उपायों के साथ-साथ सैन्य अभियान भी जारी रहेगा।

इजराइली हमलों में 78 फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा पट्टी में इजराइल के हवाई हमलों या गोलीबारी में 78 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गर्भवती महिला की मौत होने के बाद सर्जरी कर उसका प्रसव कराया, लेकिन उसके नवजात शिशु की भी मौत हो गई। मृतकों में कई लोग भोजन की तलाश में थे।

युद्ध में अब तक 60 हजार फिलिस्तीनियों की मौतः इजराइल और हमास के बीच 21 महीने से जारी युद्ध में 60,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery