Saturday, April, 05,2025

यूनुस बिम्सटेक बैठक में चाहते हैं मोदी से मुलाकात, अनुरोध भेजा

ढाका: भारत के साथ रिश्तों में तनाव के बीच बांग्लादेश ने मंगलवार को कहा कि वह अगले सप्ताह बैंकॉक में बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बैठक के अपने प्रस्ताव पर भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में होगा। भारत की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने यहां एक प्रेसवार्ता में मुख्य सलाहकार यूनुस की चीन और थाईलैंड की आगामी यात्राओं की रूपरेखा बताते हुए कहा कि हमारी ओर से हम बैठक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब हम भारत से सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि पीएम मोदी के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाने का कार्यक्रम है और यूनुस भी इस बैठक में भाग लेंगे। बांग्लादेश ने कार्यक्रम के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात का प्रस्ताव रखा है।

बांग्लादेश ने तख्तापलट की अटकलों को किया खारिज

ढाका। बांग्लादेश में सेना के बड़े अधिकारियों की बैठक के मद्देनजर यूनुस सरकार के तख्तापलट की चर्चा जोर पकड़ रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश में सेना अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को हटाकर नियंत्रण पूरी तरह से अपने हाथ में ले सकती है। सेना को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां पहले से हासिल हैं। इस बीच बांग्लादेश की सेना ने मंगलवार को दावा किया कि सेना के शीर्ष अधिकारियों की एक आपात बैठक का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट 'झूठी और मनगढ़ंत' सूचना पर आधारित है। बांग्लादेश सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेशी सेना की एक नियमित बैठक के बारे में यह रिपोर्ट मनगढंत जानकारी पर आधारित है।

यूनुस की चीन यात्रा आज से

बैंकॉक यात्रा से पहले, यूनुस बुधवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय यात्रा पर चीन जाएंगे, जहां वे हैनान प्रांत में बोआओ फोरम फॉर एशिया (बीएफए) वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे, जो स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन के लगभग समान एक व्यापारिक शिखर सम्मेलन है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूनुस अपनी यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिस दौरान सीमा पार तीस्ता नदी जलाशय मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले भारत ने हसीना शासन के दौरान इस परियोजना में चीनी भागीदारी के बारे में अपनी आपत्तियां व्यक्त की थीं। बांग्लादेश के विदेश सचिव ने कहा कि इस यात्रा के एजेंडे में तीस्ता शामिल नहीं है। यह शीर्ष नेतृत्व की इच्छा का मामला है। हालांकि, जल प्रबंधन एजेंडे में है और संभावना है कि उन चर्चाओं के दौरान तीस्ता का मुद्दा भी उठेगा। सैन्य सहयोग पर, बांग्लादेश के विदेश सचिव ने कहा कि सुरक्षा और संभावित खरीद पर सामान्य चर्चा होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने चीन को बांग्लादेश का करीबी मित्र बताया और कहा कि चीन भी बांग्लादेश को उसी तरह मानता है।

बांग्लादेश ने माना रिश्तों में है तनाव

जशीम उद्दीन ने द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा "तनाव" को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही कहा कि अगर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होती है तो इसे दूर किया जा सकता है। ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि उनके पास दोनों नेताओं के बीच किसी भी योजनाबद्ध बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery