Sunday, October, 05,2025

भारत और श्रीलंका टीम गुवाहाटी पहुंचीं, कल होगा दोनों का मुकाबला

गुवाहाटी: महिला वनडे विश्व कप की सह मेजबान टीमें भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए रविवार को यहां पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का शुरुआती मैच मंगलवार को एसीए बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन गत दिनों असम अपने सपूत व लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के निधन के सदमे से उबर नहीं सका है। ऐसे में असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने विश्व कप उद्घाटन समारोह की थीम को जश्न की बजाय जुबिन को श्रद्धांजलि में बदल दिया। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर यह बदलाव जरूरी था।

उन्होंने कहा, तमाम चुनौतियों के बावजूद खेल होना है। पूरा प्रदेश इस समय शोक में है और अपने चहेते जुबिन गर्ग के असामयिक निधन के दुख से लोग उबर नहीं सके हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व दुर्गापूजा भी चल रहा है। मैच दो घटनाओं के बीच हो रहा है। हमने पूरा उद्घाटन समारोह बदल दिया। पहले यह विश्व कप के उद्घाटन का जश्न था, लेकिन अब यह इस धरती के बेटे जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि है। पहला सत्र 40 मिनट का होगा जो दो बजे शुरू होगा जिसमें पोपोन, जय बरूआ और शिलांग चैंबर कोइर जुबिन को श्रद्धांजलि देंगे। श्रेया घोषाल पारी के बीच में 13 मिनट का परफार्मेस देंगी, जो जुबिन को समर्पित होगा। एसीए ने जुबिन गर्ग प्रशंसक क्लब के लिए 5000 टिकट आरक्षित रखे हैं जबकि सदस्यों को 10,000 निशुल्क पास दिए गए हैं।

भारत-श्रीलंका की टीमें आज करेंगी अभ्यास

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम बेंगलुरु में अभ्यास मैच खत्म करने के बाद रविवार शाम को यहां पहुंची। भारत को अभ्यास मैच में पांच बार की चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 153 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम ने शनिवार को अंतिम अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की। चामरी अटापट्ट की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम रविवार दोपहर यहां पहुंची। टीम सोमवार से दोपहर ट्रेनिंग शुरू करेगी जबकि शाम को भारत नेट पर अभ्यास करेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery