Monday, April, 07,2025

युवाओं को भटकाने वाले सफल नहीं होंगे : सीएम

बांसवाड़ा/डूंगरपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को बांसवाड़ा-डूंगरपुर के दौरे पर रहे। उन्होंने तलवाड़ा स्थित शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद, वे डूंगरपुर के खेरमाल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयंभू श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर में दर्शन किए और यज्ञ कुंड में आहुतियां दीं। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास और टीएसपी क्षेत्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा। जीर्णोद्धार महोत्सव में सीएम भजनलाल ने कहा, जो युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं, वे कभी अपने मिशन में सफल नहीं होंगे। उन्होंने घोषणा की कि सरकार एक लाख नई भर्तियां करेगी और युवाओं से अपील की, आप पढ़ाई करें, परीक्षा दें और नौकरी लें। हमारा कैलेंडर तैयार है, अब आपको बस मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में एक भी परीक्षा का पेपर आउट नहीं हुआ और आने वाले समय में राजस्थान में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा और महाकुम्भका उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार भी 'विकास भी और विरासत भी' के मंत्र को आगे बढा रही है। बजट 2025-26 में जनजातीय आस्था स्थलों के विकास के लिए त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, बेणेश्वर धाम, सीतामाता अभयारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृकुंडिया आदि को जनजातीय पर्यटन सर्किट में शामिल किया गया है।

वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग व एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा की मिलेगी सुविधा

सीएम ने कहा कि आगामी वर्ष में 6 हजार वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से और 50 हजार वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। बजट में राज्य और राज्य के बाहर के देवस्थान विभाग के मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए 161 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके अलावा उदयपुर में कालीबाई भील, बांसवाड़ा में बांसिया चरपोटा और डूंगरपुर में डूंगर-बरंडा स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा हैं। प्रदेश में जनजाति के बच्चों हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को दोहराते हुए कहा कि "युवा, किसान, महिला और गरीब" देश की चार प्रमुख जातियां हैं और राजस्थान सरकार इनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery