Saturday, September, 27,2025

औरंगजेब की प्रशंसा पर छात्रों का हंगामा... पुतला जलाया

उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में औरंगजेब की प्रशंसा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को छात्रों ने कुलगुरु सुनीता मिश्रा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। छात्र प्रशासनिक भवन में पीछे के गेट से घुसे और दरवाजों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद कुलगुरु का पुतला फूंका तथा टायर जलाकर विरोध जताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र नेताओं की रजिस्ट्रार वीसी गर्ग के साथ मीटिंग हुई। गर्ग के आश्वासन के बाद छात्र वापस लौट गए। दरअसल, कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा ने मुगल शासक औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था। इसके बाद से उनका विरोध हो रहा है। कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बाद भी छात्र उनको हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

यह था मामला

12 सितंबर को यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में कुलगुरु सुनीता मिश्रा ने कहा था कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से हम महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान और अकबर जैसे कई राजा-महाराजाओं के बारे में सुनते हैं। इनमें कुछ औरंगजेब जैसे कुशल प्रशासक (एडमिनिस्ट्रेटर) भी थे। विवाद बढ़ने के बाद कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा ने माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया। सुनीता मिश्रा ने कहा कि उनके वक्तव्य को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। यदि उनके पूरे वक्तव्य को सुना जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने औरंगजेब की प्रशंसा में कुछ नहीं कहा है। वे मूलतः अहिन्दी भाषी हैं, जिसके कारण सुनने में भाषा संबंधी असमंजस हो जाता है। उनका मंतव्य किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।

प्रिंसिपल को कमरे में बंद कर धरने पर बैठे छात्र

डूंगरपुर। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीएम) के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने सोमवार को एसबीपी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रिसिपल को उनके कमरे में बंद कर दिया। स्टूडेंट्स का आरोप था कि कॉलेज का खेल मैदान पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। मैदान में उबड़-खाबड़ जमीन और झाड़ियों के कारण छात्राएं खेलने में असमर्थ हैं। जब छात्राएं कॉलेज के आगे खेलने लगीं तो प्रिंसिपल ने वहां खेलने से भी रोक दिया, जिससे स्टूडेंट्स में आक्रोश फैल गया। इस मुद्दे को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार परमार के नेतृत्व में छात्र और बीपीएम पदाधिकारी प्रिंसिपल कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रिसिपल गणेश निनामा ने कमरे से बाहर आकर स्टूडेंट्स से बात की। बातचीत के बाद प्रिंसिपल ने कलेक्टर से फोन पर बात कर नगर परिषद से तीन दिन में ग्राउंड की सफाई का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र शांत हुए और धरना समाप्त किया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery