Sunday, April, 06,2025

उदयपुर के बापू बाजार की घटना घड़ी के शोरूम में लगी आग, लपटों में घिरे परिवार को बचाया

उदयपुर: शहर के बापू बाजार स्थित एक घड़ी के शोरूम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि शोरूम से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। हादसे के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने इलाके के एक हिस्से को खाली कराया और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के निर्देश दिए। आग के चलते शोरूम के मालिक निकेश चलवानी और उनके परिवार के सदस्य चौथी मंजिल पर फंसे हुए थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि नीचे जाने का रास्ता बंद हो गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब दो घंटे का समय लगा, लेकिन अंततः सूरजपोल थाना अधिकारी भावेश गुर्जर और एसआई वीरम सिंह की टीम ने पड़ोसी इमारत की छत से होकर परिवार को सुरक्षित चाहर निकाला।

आग फैलने के कारण फंस गया था परिवार

घड़ी का शोरूम चार मंजिला इमारत में स्थित है। आग पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी, फिर फर्स्ट, सेकेंड और टॉप फ्लोर तक फैल गई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। शोरूम मालिक निकेश बलवानी का परिवार इमारत में फंसा था और उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था। परिवार के सदस्य पानी लेने ऊपर गए थे, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए। घटना के बाद शोरूम मालिक के रिश्तेदार प्रकाश आहूजा ने बताया कि आग लगने से पहले उनके घर में उनकी भांजी, उनके पति और दो बच्चे थे। उन्होंने सुबह करीब 9 बजे जलने की बदबू महसूस की और ऊपर पानी लेने गए, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी।

दमकल विभाग ने की कड़ी मशक्कत

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीएसपी छमन पुरोहित ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। आसपास के दुकानदारों ने जब घड़ी के शोरूम से धुआं उठते देखा, तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery