Wednesday, November, 05,2025

ग्रामीणों ने किया पथराव... पुलिस का लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग

उदयपुर: सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा हाईवे पर सादड़ा गांव के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे के बाद हालात बेकाबू हो गए। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार कटार ग्राम पंचायत के झागड़ों की भागल निवासी अंबालाल पुत्र खेमा राम गमेती की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार को कार करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुंभलगढ़-केलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिस ने हवाई  फायरिंग, लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़कर आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर किया। बाद में सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत, गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण सहित सायरा, गोगुंदा, केलवाड़ा, ओगणा, बड़गांव व टीडी थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन सायरा पुलिस की सूचना पर केलवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, अंबालाल गुरुवार को मजदूरी के लिए जा रहा था, तभी सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी ।

जाम में फंसे पर्यटक - व वाहन चालक

करीब आठ घंटे तक कुंभलगढ़-हल्दीघाटी मार्ग पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। इससे वाहन चालक घंटों तक परेशान रहे। देर शाम पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया और शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में - रखवाया। रात को एसडीएम शुभम भैसारे, तहसीलदार सुरेश मेहता, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ व एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा की मौजूदगी में मृतक अंबालाल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अधिकारियों ने परिजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।

पहाड़ी से अचानक किया पथराव

शाम को स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पहाड़ी से पुलिस बल पर पथराव कर दिया। पथराव में गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण के पैर में चोट लगी। वहीं, सायरा थाने के एएसआई भंवर सिंह, कांस्टेबल राकेश मीणा, महिला कांस्टेबल भावना डांगी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पत्थरबाजी में पुलिस के आधा दर्जन वाहनों के शीशे टूट गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने करीब एक दर्जन उपद्रवियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है।

आज करेंगे अंतिम संस्कार

मृतक के पिता खेमाराम और परिजनों ने बताया कि वे रात में अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और शुक्रवार सुबह गांव में संस्कार करेंगे। अंबालाल ही परिवार का एकमात्र सहारा था। परिजनों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण वार्ता कर रहे थे, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने माहौल खराब कर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery