Friday, September, 26,2025

छात्राएं समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में दें योगदान

उदयपुर: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने रविवार को राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में भारतीय चिंतन में महिला विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को 'शक्ति' का प्रतीक माना गया है। हमारे ग्रंथों, इतिहास और परंपराओं में महिला को सृजन, ज्ञान और बल के प्रतीक के रूप में स्थान दिया गया है। आज की छात्राओं को इन मूल्यों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक योगदान के क्षेत्रों में आगे बढ़ें। इस दौरान उन्होंने भारतीय चिंतन में महिला शीर्षक वाली पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंद कुमार, यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भंवरलाल गुर्जर, कुलगुरु प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संयोजक प्रो. कमलेश शर्मा, हनुमानसिंह राठौड़, मोनिका अरोड़ा, आयोजन सचिव डॉ. शिवानी स्वर्णकार एवं डॉ. युवराज सिंह राठौड़ सहित प्रज्ञा प्रवाह के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दीया ने दीप्ति माहेश्वरी से की मुलाकात

दीया कुमारी ने उदयपुर में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी से उनके निवास पर मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। माहेश्वरी गत दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी।

अधिकारियों की ली बैठक

दीया कुमारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दीपावली से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। पर्यटन क्षेत्र की समीक्षा में उन्होंने उदयपुर में नाइट ट्यूरिज्म और लाइट एंड वाटर शो की संभावनाओं पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर की झीलों को ध्यान में रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर की तर्ज पर वाटर शो की संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। बैठक में कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम दीपेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता उदयसिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

निर्मायिनी में उमड़ी मातृशक्ति

दीया कुमारी भुवाना स्थित सॉलिटर रिसोर्ट में भारत विकास परिषद्, उत्तर पश्चिम क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय महिला मिलन कार्यक्रम निर्मायिनी में शामिल हुईं। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। महिलाएं केवल परिवार ही नहीं, बल्कि संस्कारवान समाज और राष्ट्र की भी निर्माता होती हैं। उन्होंने निर्मायिनी जैसे आयोजनों को नारी गरिमा, आत्मबल और सामाजिक योगदान को सम्मान देने वाला महत्वपूर्ण माध्यम बताया, जो समाज को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गा दत्त शर्मा, राष्ट्रीय गतिविधि संरक्षक निदर्शना गोवानी, क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा, राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक डॉ. शिप्रा धर, क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, क्षेत्रीय सचिव सुनीता गोयल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery