Tuesday, August, 12,2025

ड्रग्स तस्करी में छह जनों को 20-20 साल की कैद

उदयपुर:  उदयपुर में 9 साल पहले पकड़े गए 8 हजार करोड़ के चर्चित ड्रग रैकेट के 6 आरोपियों को उदयपुर कोर्ट ने 20-20 साल की सजा सुनाई है। साथ ही, 2 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। वहीं, एक अन्य आरोपी अतुल महात्रे के खराब स्वास्थ्य के कारण 10 साल की सजा सुनाते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। 

दरअसल, मामले में कुल 8 आरोपी थे। इनमें से मुख्य आरोपी सुभाष दूदानी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। अदालत ने रवि दूदानी, निर्मल उर्फ टीनू दूदानी, गुंजन दूदानी, मुंबई निवासी परमेश्वर व्यास, प्रतापनगर निवासी अनिल मलकानी और बड़ौदा निवासी संजय आर. पटेल को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश वसीटा ने बताया कि ये भारत और एशिया की अब तक की सबसे बड़ी सीजिंग कार्रवाई थी। आरोपी पूरा रैकेट मुंबई से चला रहा थे। इन्होंने उदयपुर के कलड़वास व राजसमंद के धोइंदा में गोदाम बनाए हुए थे।

50 गवाह, 1000 दस्तावेज और 300 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पेश

प्रकरण में सुनवाई के दौरान 50 गवाह, 1000 दस्तावेज पेश किए गए थे। साथ ही 1600 कंट्रोल सैंपल पर आर्टिकल और 300 इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर आर्टिकल डलवाकर 50 गवाह पेश किए गए। जिसके बाद आरोपियों पर दोष सिद्ध हो पाया। मामले में केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर के अतिरि क्त महाधिवक्ता प्रवीण खंडेलवाल, विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश वसीटा और विशिष्ट लोक अभियोजक एससी शर्मा ने पैरवी की।

23 हजार 500 किलो एमडी ड्रग्स की थी बरामद

यह मामला वर्ष 2016 में सामने आया था। दरअसल, मुंबई डीआरआई यूनिट को उदयपुर के कलड़वास औद्योगिक इलाके में नशीली दवा के कारोबार की सूचना मिली थी, जिस पर जयपुर और जोधपुर की डीआरआई टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 23 हजार 500 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी, जिसकी इंटरनेशनल कीमत करीब 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई थी। इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में वाद पेश किया गया था। मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा एक बार अवैध नशीली दवाइयां इंडोनेशिया तक भेजी गई थी। दूसरी बार आरोपी दवाओं की अवैध खेप देश के बाहर पहुंचाने की तैयारी में थे, लेकिन इस बीच इन सभी का पर्दाफाश हो गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery