Friday, September, 26,2025

तेजाजी के जयकारों से गूंज उठी जन्मस्थली खरनाल

नागौर: लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में तेजा दशमी के पावन अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय मेले में मंगलवार को आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। नागौर से खरनाल तक पूरा हाईवे श्रद्धालुओं की भीड़ से अटा रहा, जहां तेजाजी महाराज के जयकारों और भजनों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। सोमवार रात जागरण के साथ ही मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। तेजाजी मंदिर में ज्योत प्रज्वलित कर मेले की औपचारिक शुरुआत की गई। मंदिर परिसर में भक्तों ने मखाने का प्रसाद चढ़ाकर तेजाजी से मन्नतें मांगी। मारवाड़ की पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धालुओं के जत्थे नाचते-गाते, डीजे के साथ मंदिर पहुंचे। ट्रेलरों में सजाई गई तेजाजी की झांकियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। आस्था, परंपरा और लोक संस्कृति के प्रतीक तेजा दशमी मेले में प्रदेशभर से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सांसद बेनीवाल व MLA डांगा ने लगाई धोक

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने यहां जनसभा को संबोधित किया। हेलीकॉप्टर से पहुंचे सांसद बेनीवाल ने तेजाजी मंदिर में थोक लगाई और जनसमूह को संबोधित करते हुए सामाजिक और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार रखे। सांसद बेनीवाल ने खरनाल स्थित तेजाजी जन्मस्थली पर निर्माणाधीन मंदिर के लिए आगामी 1 साल में 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा अपने पैतृक गांव पालड़ी व्यासा से समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे और तेजाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

चौधरी ने जलपान से की श्रद्धालुओं की सेवा

कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए डीडवाना रोड पर चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। इस मौके पर विजेन्द्र चौधरी, हरीश मिर्धा, शिवराम हुड्डा सहित अन्य सेवादारों ने श्रद्धालुओं को जलपान व अन्य आवश्यक सेवाएं दी।

तेजाजी किसान समाज में हैं रचे-बसे: चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने नागौर प्रवास के दौरान लाडवा (रियाबड़ी) में तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी महाराज के नव-निर्मित मंदिर एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सहभागिता की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि तेजाजी महाराज लोकदेवता के साथ-साथ पशुपालक समाज के जीवन में गहराई से रचे-बसे हैं। तेजाजी ने सत्य और लोकहित की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर समाज को यह संदेश दिया कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए संघर्ष करना ही जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य होना चाहिए। इस मौके पर किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी सहित अनेक साधु-संत, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery