Tuesday, August, 12,2025

युवक की मौत पर बवाल... पुलिस से झड़प, तीन घायल

श्रीगंगानगर: श्रीविजयनगर में पुलिस कस्टडी में उपचाराधीन एक युवक की मौत के बाद शनिवार रात को राजकीय चिकित्सालय में जमकर बवाल मचा। मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए चिकित्सालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व परिजनों के बीच धक्का मुक्की व झड़प हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। ग्रामीणों का देर रात तक प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने युवक को बिना किसी दोष के थाने में ले जाकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि युवक पहले से ही बीमार था और उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई। रविवार को घटनास्थल पर सांसद कुलदीप इंदौरा, विधायक सोहन लाल नायक, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, रायसिंहनगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठोलिया, रामप्रताप शर्मा, पृथ्वीराज बुडानिया, भीम आर्मी के सुनील भारतीय, देवकरण सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी नेता मौजूद रहे। दोपहर में उपखंड कार्यालय में प्रशासन व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता हुई।

वार्ता में प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीनानाथ बाबन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल, डीवाईएसपी अनु बिश्नोई, तहसीलदार बाबूलाल रेगर सहित अन्य मौजूद रहे। वार्ता के दौरान मांगों पर सहमति नहीं बनने पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। इसके बाद धरना स्थल पर सभा हुई, जहां वक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी।

ग्रामीणों ने ये मांगें रखी

इसके बाद परिजनों व अन्य लोगों ने राजकीय चिकित्सालय के सामने धरना लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया। परिजनों ने शनिवार रात 12 बजे तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा, जिसमें आरोपी कांस्टेबल को निलंबित करने, थाना अधिकारी का स्थानांतरण करने, मृतक के परिजनों को संविदा पर नौकरी देने, 50 लाख रुपए का मुआवजा व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग रखी गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery