Saturday, September, 27,2025

250 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत व 1 घायल

सीकर: हर्ष पर्वत पर घूमने निकले दोस्तों की कार सोमवार अलसुबह करीब 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार युवती और युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसे के बाद पर्यटन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस व बचाव दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसा हर्ष पर्वत पर वाँच टावर के नजदीक आंतरी नाले के पास हुआ।

जीणमाता थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि जयपुर के सोडाला निवासी देवांग उर्फ हर्षित शर्मा (22) और मुंबई निवासी छाया अनमोल (32) की मौत हुई है, जबकि दिल्ली निवासी एक युवती घायल है। उसका सीकर के एसके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में देवांग के पिता कजोड़मल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे उसे सूचना मिली कि देवांग की गाड़ी सीकर के हर्ष पर्वत पर खाई में गिरी है। वे मौके पर पहुंचे तो बेटा देवांग और 2 युवतियां घायल मिलीं। हॉस्पिटल लाने पर देवांग और छाया अनमोल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रक्षाबंधन पर गुड़गांव जाने की कहकर निकला था बेटा देवांग पिता कजोड़मल ने बताया कि उनका बेटा देवांग रक्षाबंधन के अगले दिन गुड़गांव जाने की कहकर घर से निकला था। बेटे ने रविवार सुबह कहा था कि वह दिल्ली से रवाना होगा और रात तक घर आ जाएगा। रात को उसका कॉल नहीं लगा। सोमवार सुबह उसकी गाड़ी खाई में गिरने की सूचना मिली। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि देवांग और छाया अनमोल दोस्त थे। घायल युवती छाया की दोस्त है। युवती अपने घर पर बिना बताए आई थी।

हर्षित सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर था

हर्षित शर्मा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर था। हर्षित के पिता आरटीडीसी में हैं। उसके एक भाई और एक बहन है। देवांग गेमिंग और कंप्यूटर से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता था, जिसके तीन पेज पर करीब डेढ़ लाख फॉलोवर्स हैं।

दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन जनों की मौत

बूंदी। लाखेरी थाना क्षेत्र में लालसोट मेगा हाईवे पर रविवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक आपस में फंस गए। पुलिस दोनों ट्रकों के अंदर से ड्राइवर, खलासी और अन्य लोगों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल लेकर गई। लाखेरी थाने के एएसआई बाबूलाल नागर ने बताया कि एक ट्रक कोटा से सवाई माधोपुर की तरफ जा रहा था। ट्रक में प्याज भरा हुआ था। इस ट्रक के ड्राइवर कैलाश गुर्जर (42), खलासी राजेश गुर्जर (36) और एक अन्य झालावाड़ निवासी राकेश राठौड (32) की मौत हो गई। वहीं, दूसरा ट्रक सवाई माधोपुर से कोटा की तरफ आ रहा था। इसमें पशु आहार भरा हुआ था। इस ट्रक का ड्राइवर सोहन सिंह (27), खलासी सवाई माधोपुर के खंडार निवासी सौरभ (18) और शोभाराम मेघवाल घायल हो गए। हादसा सड़क से गुजर रही गाय को बचाने के चक्कर में हुआ था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery