Thursday, January, 29,2026

घर में लगी आग, 2 नाबालिग बहनें जिंदा जली

सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा गांव में मंगलवार देर रात छप्परपोश घर में लगी भीषण आग से दो सगी नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे रमेश नायक के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान घर में रमेश की बेटी प्रिया (14) और पूजा (8) सो रही थी। उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे अंदर ही जल गई। हादसे के समय दोनों बच्चियों के माता-पिता धार्मिक कार्यक्रम में गंगापुर सिटी गए हुए थे। प्रिया और पूजा के दादा रामजीलाल और दादी रामेश्वरी घर के बाहर सो रहे थे। आग लगते ही दोनों बहनें चीखने-चिल्लाने लगी। बच्चियों की आवाज सुनकर दादा-दादी भी नींद से जागे, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। पास में रहने वाले बच्चियों के चाचा भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भीषण थीं कि किसी का भीतर घुसना संभव नहीं हुआ। बाद में दोनों बहनों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

15 बकरियां व मोटरसाइकिल भी जली

डॉक्टरों के अनुसार बच्चियां करीब 90 प्रतिशत तक जल चुकी थीं। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि शरीर के कई हिस्से गंभीर रूप से झुलस गए। मलारना डूंगर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि हादसे में घर में बंधी करीब 15 बकरियां भी जलकर मर गई। आग से घर का अधिकांश सामान और एक मोटरसाइकिल भी जल गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। हादसे की सूचना पर माता-पिता गांव लौटे। दोनों बच्चियों के शव देखकर माता-पिता बेसुध हो गए। वहीं, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच चुका।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery