Thursday, January, 29,2026

उन्नत कृषि तकनीक-प्रोसेसिंग से बदलेगी किसानों की तकदीरः बिरला

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले ने रविवार को कृषि क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए देश के पहले अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला-2026 की मेजबानी की। दशहरा मैदान में आयोजित दो दिवसीय अमरूद महोत्सव का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। यह कार्यक्रम जिले के 263वें स्थापना दिवस पर पंच गौरव अभियान के तहत आयोजित हुआ।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि त्रिनेत्र गणेश जी की पावन धरती आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है। उन्होंने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अमरूद महोत्सव किसान के जीवन को पूरी तरह बदल देगा। अमरूद केवल स्वास्थ्यवर्धक फल नहीं, बल्कि किसानों की समृद्धि का माध्यम बनेगा। उन्होंने किसानों से परंपरागत खेती से आगे बढ़कर आधुनिक तकनीक अपनाने का आह्वान किया। आने वाला समय ऐसा होगा जब सवाई माधोपुर का किसान कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंचकर अपने उत्पाद बेच सकेगा।

प्रदर्शनी में दिखी उन्नत किस्में

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ फीता काटकर अमरूद प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में ललित, इलाहाबाद सफेद, श्वेता, सिस ललित सहित ब्लैक अमरूद आकर्षण के केंद्र रहे। वैज्ञानिकों के अनुसार ब्लैक अमरूद में एंटीऑक्सीडेंट और औषधीय गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो मधुमेह, हृदय रोग और इम्युनिटी के लिए लाभकारी हैं। श्यामपुर के एक किसान ने बताया कि वे अमरूद की खेती से प्रति बीघा 6-7 लाख रुपए से अधिक की वार्षिक आय अर्जित कर रहे हैं। वहीं अमरूद से बने हलवा, चटनी, बर्फी, अचार, जूस, जेली और कैडी जैसे उत्पादों ने आगंतुकों को खासा प्रभावित किया। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान और सीफेट लुधियाना के वैज्ञानिकों ने अमरूद के हर भाग से मूल्यवर्धित उत्पाद बनाने की तकनीक साझा की।

150 करोड़ की अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट की घोषणा

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 150 करोड़ से अधिक की लागत से अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। इस यूनिट में जेली, चिप्स, अचार सहित विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे। साथ ही कोल्ड स्टोरेज, सॉर्टिंग और इनक्यूबेशन सुविधाएं भी विकसित होंगी। उन्होंने जिले में 600 करोड़ रुपए के विकास कार्य, सुरवाल बांध से पानी पहुंचाने के लिए 110 करोड़ की घोषणा की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery