Thursday, January, 29,2026

सरिस्का का सबसे ताकतवर टाइगर ST-21 पहुंचा टूरिस्ट के बीच

अलवर: सरिस्का टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को उस समय रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब सबसे ताकतवर माने जाने वाला टाइगर युवराज (ST-21) पर्यटकों की जिप्सियों के बीच आकर बेखौफ घूमता नजर आया। सदर गेट से आगे ट्रैक के पास टाइगर काफी देर तक मौजूद रहा।

आगे-पीछे पर्यटकों की जिप्सियां चलती रहीं और टाइगर पूरे ठाठ से जंगल के रास्ते पर चलता रहा। पर्यटकों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया। जानकारी के अनुसार, युवराज की पिछले तीन दिनों से लगातार इसी क्षेत्र में साइटिंग हो रही है। इससे पहले भी युवराज कई बार पर्यटकों को दिखाई दे चुका है। मजबूत शरीर, प्रभावशाली चाल और दबंग अंदाज के कारण ST-21 को सरिस्का का सबसे ताकतवर टाइगर माना जाता है। यही वजह है कि इसे देखने के लिए पर्यटकों में खास उत्साह रहता है।

जंगल में बढ़ी टाइगर की साइटिंग

सरिस्का के जंगलों में इन दिनों टाइगर साइटिंग लगातार बढ़ी है। कई बार एक साथ चार-चार टाइगर भी नजर आ रहे है, जिससे पर्यटकों का आकर्षण और बढ़ गया है। नए साल के बाद से देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक सरिस्का पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि रोजाना सफारी लगभग पूरी तरह फुल रहती है। पर्यटकों का कहना है कि सरिस्का का प्राकृतिक सौंदर्य और यहां खुले जंगल में दिखाई देने वाले टाइगर, लेपर्ड, हिरण सहित अन्य वन्यजीव इस अभयारण्य को खास बनाते हैं। गाइड नत्थू यादव ने बताया कि विदेशी पर्यटकों ने टाइगर ST-21 को करीब से देखा। युवराज सरिस्का का सबसे ताकतवर टाइगर माना जाता है और इसकी साइटिंग पर्यटकों के लिए हमेशा यादगार बन जाती है।

खेत पर रखवाली कर रहे किसान पर पैंथर का हमला

झालावाड़। जिले के रूंडलाव क्षेत्र में सोमवार को खेत पर रखवाली कर रहे एक किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने पर पैंथर मौके से भाग गया। हमले में किसान राधेश्याम नाथ घायल हो गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार नरेंद्र मीणा तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया। पैंथर के मूवमेंट के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। किसान खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं। वन विभाग के डीएफओ सागर पंवार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां पैंथर के पगमार्क मिले हैं। फिलहाल पैंथर के मूवमेंट को ट्रेस किया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery