Tuesday, November, 25,2025

टूरिस्ट की जिप्सी के आगे आया बाघ, सामने से आई बाघिन

अलवर: सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में मंगलवार सुबह टूरिस्ट को सफारी के दौरान रोमांचकारी अनुभव हुआ। दरअसल, सुबह की पारी में टाइगर ट्रैक पर पर्यटकों की जिप्सी के सामने आकर बैठ गया। इस दौरान कुछ ही सेकंड बाद बाघिन भी वहां पहुंच गई। दोनों बाघ बाघिन को ट्रैक पर देख दिल्ली व पंजाब से आए टूरिस्ट की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। सरिस्का के जंगल में बाघ-बाघिन को एक साथ देखा गया। इससे पहले बफर जोन में एक ही जगह 4 टाइगर का झुंड देखा गया था। इस तरह अब सरिस्का में बाघ की खूब अच्छी साइटिंग हो रही है, जिसके कारण टूरिस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सरिस्का के गाइड व अन्य जानकार मान रहे हैं कि बाघ एसटी- 2304 के यहां आने के बाद एसटी- 21 बाघ अपनी टैरिटरी छोड़ गया। यह भी माना जा रहा है कि एसटी- 21 की तुलना में एसटी- 2304 ज्यादा ताकतवर है। इसलिए युवराज अपनी टैरिटरी से दूर चला गया और नए बाघ ने उसकी जगह ले ली। अधिकतर जंगल में ऐसा ही होता है कि कमजोर बाघ अपनी जगह छोड़ता है।

बाघ एसटी-2304 व बाघिन एसटी-9 की एक साथ साइटिंग

सरिस्का के जंगल में टूरिस्ट की जिप्सी के सामने बैठा ये बाघ एसटी- 2304 है। इस दौरान सामने से बाघ की तरफ ट्रैक के बीचों बीच से आ रही बाधिन एसटी-9 है। पर्यटकों को दोनों की टैरिटरी एक जगह देखने को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिछले करीब 15 दिनों से बाघ एसटी-2304 यहां लगातार दिख रहा है, जबकि उससे पहले यहां बाघ एसटी-21 युवराज नजर आता था, लेकिन जब से बाघ एसटी- 2304 दिखने लगा है। उसके बाद युवराज बाघ गायब है। उसने अपनी टैरिटरी बदल ली है। सरिस्का में पिछले कुछ महीनों में बाघ की साइटिंग काफी बढ़ी है। जंगल में बाघों की एक्टिविटी और बेहतर प्रबंधन के कारण पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। काला कुआं, कांकवाड़ी और तालवृक्ष जैसे क्षेत्रों में आए दिन बाघ बाघिन का मूवमेंट दर्ज किया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery