Monday, April, 21,2025

सरिस्का टाइगर रिजर्व में दौड़ेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें

अलवर: सरिस्का टाइगर रिजर्व में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की उम्मीद जल्द ही पूरी होने वाली है। राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) को सरिस्का में 30 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का जिम्मा सौंपा है।

बता दें, सुप्रीम कोर्ट में सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी ने सिफारिश की थी कि धर्म स्थल तक पहुंचने के लिए पेट्रोल-डीजल के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। वहीं, पर्यावरण संतुलन और वन्यजीव व वनस्पति को प्रदूषण से बचाने के लिए सरिस्का में लंबे समय से इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की जरूरत महसूस की जा रही थी। सरिस्का के सीसीएफ संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि राज्य सरकार ने सरिस्का में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का जिम्मा आरएसआरटीसी को दिया है। अब आरएसआरटसी ऐसी बसों के संचालन की टेंडर व अन्य प्रक्रिया शीघ्र शुरू करेगा।

दिसंबर में लिया जा चुका ट्रायल रन

गौरतलब है कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में दिसंबर में तमिलनाडु की एक कंपनी द्वारा 14 सीटर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन लिया गया था, जो कि सफल रहा था। इस ट्रायल रन में सरिस्का के अधिकारी शामिल हुए थे। इसके बाद राज्य सरकार के स्तर पर इस प्रस्ताव को जल्द मूर्तरूप दिलाने की कवायद चल रही थी। अभी इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सदर गेट व टहला गेट से ऐतिहासिक पाण्डुपोल हनुमान मंदिर तक किया जाना प्रस्तावित है।

सरकार दे चुकी ग्रेवल रोड की मंजूरी

सरिस्का टाइगर रिजर्व में पांडुपोल तक 31 किमी लंबी ग्रेवल सड़क बनाई जाएगी। पिछले दिनों ही प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दी है। अब यह प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के पास भेजा गया है। वहां से मंजूरी के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि सरिस्का में पक्की सड़कें बनाना संभव नहीं है। ऐसे में ग्रेवल सड़क बनाने की योजना है। सरिस्का व टहला गेट से पांडुपोल मंदिर की दूरी लगभग बराबर है। एक साइड से बसों का प्रवेश होगा और दूसरे गेट से श्रद्धालु बाहर आएंगे। भर्तृहरि धाम के पास चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

वाहनों के शोर व प्रदूषण में आएगी कमी

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि सरिस्का में हर मंगलवार व शनिवार को बड़ी संख्या में पाण्डुपोल मंदिर जाने वाले लोगों के वाहनों के प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। अभी हफ्ते में दो दिन अलवर व भिवाड़ी में पंजीकृत वाहनों को निशुल्क प्रवेश मिलता है। इस कारण बड़ी संख्या में दर्शनार्थी अपने निजी वाहनों से पाण्डुपोल मंदिर पहुंचते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery