Wednesday, November, 05,2025

टाइगर और शावकों के दीदार से खिल उठे पर्यटकों के चेहरे

सरिस्का/ रणथंभौर: सरिस्का और रणथंभौर टाइगर रिजर्व में गुरुवार से पर्यटन सीजन की शुरुआत हो गई। पहले दिन पर्यटकों का तिलक लगा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सीजन की औपचारिक शुरुआत के दिन ही पर्यटकों को बाघिन और शावकों की साइटिंग हुई। मानसून के बाद हर साल एक अक्टूबर को सरिस्का में पर्यटन सीजन की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार एक अक्टूबर को बुधवार का अवकाश होने से दो अक्टूबर को पर्यटन सीजन की शुरुआत हुई।

सरिस्का टाइगर रिजर्व में

पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया और सरिस्का भ्रमण के लिए जिप्सियों को रवाना किया गया। पहले ही दिन सुबह की पारी में बाघिन एसटी-9 के दीदार होने से पर्यटक रोमांचित दिखाई दिए। सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर एवं सीसीएफ संग्राम सिंह ने बताया कि इस साल 2 अक्टूबर को पर्यटन सीजन की शुरुआत हुई। मानसून के दौरान 3 महीने सरिस्का में एक रूट को छोड़ शेष पर पर्यटकों की सफारी पर पाबंदी थी। पर्यटन सीजन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में देसी व विदेशी टूरिस्ट आए।

सरिस्का में पहले ही दिन एसटी-9 की साइटिंग

पर्यटन सीजन के पहले दिन और पहली पारी में ही सफारी के दौरान सरिस्का के काला कुआं क्षेत्र के पास पर्यटकों को बाघिन एसटी-9 की साइटिंग हुई। पिछले पर्यटन सीजन में भी बाधिन एसटी-9 व बाघ एसटी-21 ने पर्यटकों को खूब लुभाया था। पर्यटकों को उम्मीद है कि इस साल पर्यटन सीजन में बाघों की अच्छी साइटिंग होगी।

रणथंभौर के जोन 4 में नजर आए बाघ-बाघिन और शावक

गुरुवार सुबह पहली पारी में रणथंभौर के जोन नम्बर 1 से 5 में सफारी शुरू की गई। रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार गणेश धाम पर रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर ने जोन नम्बर 1 से 5 पर जाने वाले पर्यटक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर टाइगर सफारी के लिए रवाना किया। जोन नम्बर एक से पांच में जंगल सफारी जाने वाले पर्यटकों को जोन नम्बर चार में बाघिन टी 124 रिद्धि, मलिक तालाब के पास बाघ टी 120 सहित दो शावकों के दीदार हुए। बाघ बाघिन एवं शावकों की अठखेलियां देखकर पर्यटक खासा रोमांचित नजर आए। एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक हर टाइगर रिजर्व में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश रहता है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर भी स्थित है। यह मन्दिर जोन एक से पांच के इलाके में ही पड़ता है। ऐसे में एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक रणथंभौर वन प्रशासन द्वारा बुधवार को साप्ताहिक अवकाश रखा जाता है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery