Friday, September, 26,2025

सांवलियाजी आए श्रद्धालुओं पर दुकानदारों ने बरसाए लट्ठ

चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दुकान में बैग नहीं मिलने को लेकर श्रद्धालुओं और दुकानदारों में विवाद हो गया। इस बीच दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी दुकानदारों की तरफ पत्थर फेंके। पत्थरबाजी की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा विवाद एक श्रद्धालु का बैग नहीं मिलने पर हुआ था। इस पर उसकी दुकानदार से बहस हो गई और उसने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया था। घटना शनिवार की है, लेकिन इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। एक माह पहले खाटूश्याम जी में भी दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से मारपीट की थी।

श्रद्धालुओं ने भी किया पथराव

विवाद के दौरान एक श्रद्धालु ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया। इस पर आस-पास के दुकानदार लाठियां लेकर आए और श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं ने भी जवाब में पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर थाने लाई और मामला दर्ज कराने की बात कही, लेकिन दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों को भेज दिया गया।

दुकान में रखा एक बैग नहीं मिला था

मंडफिया थाने के एसएचओ गोकुल डांगी ने बताया कि सवाई माधोपुर से 10-12 श्रद्धालुओं का समूह शनिवार को सांवलिया सेठ के दर्शन करने आया था। मंदिर में दर्शन से पहले उन्होंने प्रसाद की दुकान करने वाले रतन तेली की दुकान पर अपने बैग रखे थे। शनिवार को अमावस्या होने की वजह से मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी और दुकानों पर भी काफी रौनक थी। मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु लौटकर आए तो दुकानदार रतन तेली ने उनके बैग लौटा दिए, लेकिन एक बैग रह गया था। जब श्रद्धालुओं ने देखा कि उनका एक बैग नहीं मिला, तो उन्होंने दुकानदार से इसके बारे में पूछा। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ होने पर दुकानदार ने उनको कुछ देर रुकने को कहा, लेकिन श्रद्धालु नाराज हो गए। इस बीच दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery