Tuesday, November, 25,2025

10 दिन में 66 से अधिक पक्षियों की मौत, प्रशासन अलर्ट

डीडवाना: एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की सांभर झील एक बार फिर प्रवासी पक्षियों की कब्रगाह बनती नजर आ रही है। झील में फैले एवियन बॉटलिज्म संक्रमण के कारण पिछले 10 दिन में 66 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है।

वहीं, प्रशासन और वन विभाग की सतर्कता से बड़ी संख्या में पक्षियों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा जा रहा है। नावां कस्बे के पास स्थित सांभर झील हर साल हजारों की तादाद में आने वाले प्रवासी पक्षियों का आश्रय स्थल बनती है। साइबेरिया, मंगोलिया और यूरोप के कई देशों से ये पक्षी हर साल सर्दी में यहां आते हैं।

झील का खारा पानी और भरपूर भोजन इन पक्षियों के लिए आदर्श वातावरण तैयार करता है। लेकिन कुछ वर्षों से यह झील इनके लिए मौत का पर्याय बनती जा रही है। इस बार भी झील में अचानक पक्षियों के मरने की घटनाएं बढ़ने पर प्रशासन हरकत में आया। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें लगातार झील क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक 100 से अधिक घायल पक्षियों को रेस्क्यू कर मिठड़ी स्थित विशेष उपचार केंद्र में पहुंचाया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

संक्रमण से परिंदों की इम्युनिटी हुई काफी कमजोर

वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीमों के अनुसार, जिन पक्षियों की मौत हुई है, वे एवियन बॉटलिज्म संक्रमण से प्रभावित थे। यह बीमारी झील के पानी में ऑक्सीजन की कमी और सड़ रहे जैविक पदार्थों से पैदा होने वाले विषाणु के कारण फैलती है। इस विष के प्रभाव से पक्षियों की नसें और मांसपेशियां काम करना बंद कर देती हैं, जिससे वे उड़ने, चलने या भोजन करने में असमर्थ हो जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमित पक्षियों की इम्युनिटी काफी कमजोर हो गई है। शुरुआती चरण में जिन पक्षियों को उपचार मिल गया, वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं, जबकि गंभीर रूप से संक्रमित पक्षियों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। कई पक्षी इतने कमजोर हो चुके हैं कि वे न उड़ पा रहे हैं, ना ही स्वयं भोजन कर पा रहे हैं।

नगर पालिका और वन विभाग की टीमें कर रही निगरानी

प्रशासन की ओर से बताया गया कि झील के आस-पास सफाई, मृत पक्षियों के सुरक्षित निस्तारण और पानी की गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया लगातार जारी है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। नगर पालिका और वन विभाग की आठ संयुक्त टीमें प्रभावित क्षेत्र में दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भी सांभर झील में 20 हजार से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हुई थी, तब भी इसकी वजह एवियन बॉटलिज्म ही पाई गई थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery