Friday, September, 26,2025

अगले विस चुनाव में जनता बदलाव लाने के मूड में: पायलट

चित्तौड़गढ़: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मेवाड़ क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पायलट ने मौजूदा भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि सत्ता के कई केंद्र बन चुके हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है और अफसरशाही हावी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के विश्वास से बनी थी और जनता से कई वादे किए गए थे, लेकिन आज तक ज्यादातर वादे अधूरे हैं। पायलट ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव लाने के मूड में है और वह कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना चाहती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और सरकार की नाकामियों को उजागर करें, ताकि एक मजबूत और जनसेवा को समर्पित सरकार बने। इससे पहले सचिन पायलट उदयपुर पहुंचे थे, जहां चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और क्रेन से माला पहनाई।

बाढ़ से राहत के लिए कोई पैकेज नहीं

पायलट ने कहा कि कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के चलते फसलें बर्बाद हुई, लेकिन अब तक राहत या मुआवजे की कोई घोषणा नहीं की गई है। पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ सत्ता का सुख भोग रही है और आम जनता की परेशानियों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने झालावाड़ में जर्जर स्कूल गिरने की घटना का जिक्र करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, मंत्री, अधिकारी या ठेकेदार? उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रदेश में स्कूल और अन्य सार्वजनिक इमारतों का ऑडिट करवाया जाए और जर्जर भवनों की मरम्मत तत्काल शुरू की जाए। पायलट ने यह भी कहा कि सरकार को इमरजेंसी फंड से काम शुरू करना चाहिए, लेकिन अफसोस की बात है कि मौजूदा सरकार की कार्य शैली बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार, विकास के वादे, हर क्षेत्र में सरकार असफल रही है और अब जनता बदलाव चाहती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery