Thursday, January, 29,2026

कुरेड़ी गांव के खेतों में आया रणथंभौर का टाइगर, विभाग अलर्ट

सवाई माधोपुर: रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में वन्यजीवों की हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह खण्डार उपखंड के गांव कुरेड़ी में एक टाइगर के खेतों में दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेत पर काम कर रहे एक किसान ने करीब 100 मीटर की दूरी से टाइगर को खेत की पाल पर चलते हुए देखा और उसका वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद टाइगर झाड़ियों में ओझल हो गया। यह वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। किसान ने तत्काल वीडियो वन विभाग को भेजकर सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्चिग अभियान शुरू कर दिया। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और खेतों या जंगल की ओर अकेले जाने से बचें।

विभाग ने बाघिन टी-80 के मूवमेंट की जताई संभावना

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में बाघिन टी-80 का मूवमेंट पहले से दर्ज है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुरेड़ी गांव में बाघिन टी-80 ही पहुंची होगी। फिलहाल वन विभाग की ओर से बाघ की ट्रैकिंग की जा रही है, ताकि उसे सुरक्षित रूप से जंगल की ओर मोड़ा जा सके और किसी प्रकार की जनहानि न हो। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पशुओं के गायब होने और खेतों में टाइगर जैसे पगमार्क मिलने की घटनाएं सामने आ रही थीं। यह इलाका रणथंभौर की खण्डार रेंज के अंतर्गत आता है, जहां टाइगर, लेपर्ड और भालू की आवाजाही अक्सर देखी जाती है।

अलवर के नजदीक टाइगर ST-18 का मूवमेंट

अलवर। शहर से सटे सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में टाइगर ST-18 की लगातार साइटिंग से इलाके में हलचल बढ़ गई है। बुधवार सुबह बफर जोन में सफारी के दौरान टूरिस्ट्स ने टाइगर ST-18 को जंगल से निकलकर ट्रैक पर घूमते हुए देखा। टाइगर कुछ देर तक ट्रैक और उसके आस-पास मंडराता रहा, इसी दौरान जिप्सी के सामने आने पर पर्यटकों ने उसका वीडियो भी बनाया। नेचर गाइड सतीश सोनी और ड्राइवर राम सिंह ने बताया कि टाइगर के अचानक सामने आ जाने से पर्यटक घबरा गए, हालांकि कुछ समय बाद वह वापस जंगल की ओर चला गया। उल्लेखनीय है कि यह बफर जोन शहर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery