Friday, September, 26,2025

पट खुलते ही बाबा रामदेव के जयकारों की गूंज, उमड़े श्रद्धालु

जैसलमेर: धार्मिक नगरी रामदेवरा में सोमवार को सामाजिक समरसता का प्रतीक माने जाने वाले 641वें रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। सुबह 3 बजे ब्रह्म मुहूर्त में बाबा रामदेव की समाधि पर मंगला आरती और स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ मेले की शुरुआत की गई। 7 सितंबर तक चलने वाले मेले में करीब 60 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

समाधि परिसर में आयोजित अभिषेक और पूजा-अर्चना में रामदेवरा गादीपति राव भोमसिंह तंवर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर फरसा राम, जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे, मेलाधिकारी एवं एसडीएम लाखाराम, एएसपी प्रवीण कुमार और सरपंच समंदर सिंह सहित अनेक प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मेले को लेकर रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं का रैला उमड़ने लगा था। सोमवार तड़के समाधि परिसर के पट खुलते ही 'जय बाबा रामदेव' के जयकारों के बीच श्रद्धालु दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। मेले में राजस्थान के साथ गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। गुजरात से करीब 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर श्रद्धालु 551 फीट लंबी ध्वजा लेकर रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान बाबा की कृपा से कोई परेशानी नहीं आई और 15 दिन में रामदेवरा पहुंचकर समाधि के दर्शन का सौभाग्य मिला। जोधपुर के बिलाड़ा से आए युवाओं का एक पैदल जत्था 7 फीट ऊंचे घोड़े को कंधे पर उठाकर रामदेवरा पहुंचा। जत्थे में करीब 35 लोग शामिल थे।

झंडारोहण के साथ मेले का आगाज

नागौर। खुडियावास स्थित बाबा रामदेवजी मेले का शुभारम्भ केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने झंडारोहण के साथ किया। इस मौके पर धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि खुडियावास बाबा रामदेवजी का यह पवित्र धाम लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। लोग पैदल चल कर बाबा के धाम पहुंच रहे हैं और दर्शन कर सुख समृद्धि की मनोकामनाएं मांग रहे हैं। मैंने भी बाबा रामदेव के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की है। राठौड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी से खुडियावास थाम की सड़क बनवाने की मांग की। इस पर चौधरी ने जल्द सड़क बनवाने की बात कही। इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष रामलाल बजाड़, रतन लाल घासल, सरपंच कृपाल सिंह राठौड़ व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश भड़ाना मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery